Sonbhadra News – शाहगंज पुलिस ने बनौरा गांव के पास एक डीसीएम ट्रक में 800 किलोग्राम गांजा बरामद किया। तस्करों ने बताया कि गांजा उड़ीसा से प्रयागराज लाया जा रहा था। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और बरामद…
सोनभद्र, संवाददाता। शाहगंज पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने गुरुवार की रात शाहगंज थाना क्षेत्र के बनौरा गांव के समीप एक डीसीएम ट्रक में लदा 800 किलोग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अनुमानित लागत एक करोड़ 60 लाख रुपये बताई गई है। गांजा उड़ीसा से प्रयागराज ले जाया जा रहा था। अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने शुक्रवार पुलिस लाइन चुर्क सभागार में इसका खुलासा किया। एएसपी आपरेशन श्री त्रिपाठी ने बताया कि एसओजी, सर्विलांस और शाहगंज थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की रात शाहगंज थाना क्षेत्र के बनौरा गांव के समीप राबर्ट्सगंज-घोरावल मार्ग पर एक डीसीएम वाहन को पकड़ा। पुलिस ने डीसीएम वाहन की जांच की तो उसमें 800 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने दो तस्करों डेविड कुमार चौरसिया पुत्र शिवप्रसाद निवासी मकोईया, थाना खोडारे, जनपद गोण्डा तथा जगमोहन पुत्र स्व. जोखू राम निवासी पंडित का पुरवा, थाना अन्तू, जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया। बरामद गांजा की कीमत लगभग एक करोड़ 60 लाख रुपये बताई गई है। एएसपी के मुताबिक गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि हम लोग फ्लाईट से दिल्ली होकर विशाखापत्तनम जाते है। वहां से कटक जाकर एक व्यक्ति बबलू द्वारा बताये गये स्थान पर पहुचंकर वहां पर बबलू द्वारा भेजे गये व्यक्ति द्वारा एक डीसीएम कंटेनर के अन्दर गांजा रखकर मजबूत प्लेट लगाकर वेल्डिंग कर देते है, जिससे बाहर से देखने पर खाली दिखाई पड़े। उसके पश्चात गाड़ी व एक नइ मोबाइल सिम लगाकर हम लोगों को दे देते है। जिस पर गांजा मंगाने वाले व्यक्ति बबलू व सहयोगी सिद्धि विनायक तथा कादिम अली ही व्हाट्सएप के माध्यम से बात करते है। गाड़ी को पास कराने के लिए रास्ते में कुछ व्यक्ति जो अन्य गाड़ी से आगे-पीछे चलते है। पुलिस ने गिरफ्तार दो तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।