Last Updated:
Noida News: नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में डांस कर रही युवती के साथ छेड़खानी करने वाले तीन शराबियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवतियों ने विरोध किया तो धमकी दी गई. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है.
Noida News: नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में युवती से छेड़छाड़
हाइलाइट्स
- नोएडा मॉल में युवती से छेड़खानी के आरोप में तीन गिरफ्तार.
- विरोध करने पर आरोपियों ने धमकी दी और धक्का-मुक्की की.
- पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की.
नोएडा. नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में डांस कर रही एक युवती के साथ एक युवक और उसके साथियों ने छेड़खानी की. जब युवती ने विरोध किया, तो उसे बाहर से उठवा लेने की धमकी दी गई. पुलिस ने एक नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
सेक्टर-39 पुलिस को दी शिकायत में एक युवती ने बताया कि 28 मार्च को वह अपनी दो सहेलियों के साथ गार्डन गैलेरिया मॉल में पार्टी करने गई थी. जब वे तीनों डांस कर रही थीं, तभी तीन लोग आए और शिकायतकर्ता की सहेली के साथ छेड़खानी करने लगे. विरोध करने पर भी आरोपी नहीं रुके और लगातार परेशान करते रहे. तीनों आरोपियों ने शराब के नशे में युवतियों के साथ डांस करने की जिद पकड़ ली. मना करने पर आरोपियों ने युवतियों के साथ धक्का-मुक्की की और गलत तरीके से छूने लगे. जब सब्र का बांध टूट गया, तो युवतियों ने मामले की शिकायत मैनेजर से की. मैनेजर तुरंत मौके पर पहुंचा और युवतियों को परेशान कर रहे युवकों को बाहर जाने को कहा.
बताया जा रहा है कि मॉल से जाते समय दीपंजन घोष नाम के आरोपी ने शिकायतकर्ता की सहेली के कंधे पर हाथ मारा और बाहर निकलने पर उठवा लेने की धमकी दी. डर के कारण युवतियां सहमी हुई थीं और काफी देर तक मॉल से बाहर नहीं निकलीं. इस दौरान मामले की सूचना संबंधित थाने की पुलिस को भी दी गई.