Last Updated:
Kantara Chapter 1 Release Date: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ के प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्टर-1’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. बीच में अफवाहें थीं कि इस मच अवेटेड फिल्म की रिलीज में देरी हो सकती है. हालांकि अ…और पढ़ें
‘कांतारा चैप्टर 1’ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है.
नई दिल्ली. ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला था. साल 2022 में आई इस फिल्म का साउथ से लेकर नॉर्थ तक ऐसा डंका बजा था कि 3 साल बाद भी ऑडियंस ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म को भूल नहीं पाई है. बीते काफी समय से दर्शकों को इस फिल्म के प्रीक्वल का इंतजार था, लेकिन बीच में खबरें आ रही थीं कि एक्टर की इस मच अवेटेड फिल्म की रिलीज में देरी हो सकती है. हालांकि अब मेकर्स ने रिलीज डेट का ऐलान करते हुए इन सभी खबरों पर फुलस्टॉप लगा दिया है.
कन्नड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया था और वो इस फिल्म में लीड रोल में भी नजर आए थे. कर्नाटक के गांव में प्रचलित प्रथाओं पर आधारित ये फिल्म महज 16 करोड़ के बजट में बनी थी. कम बजट में बनी फिल्म की दहाड़ से बॉक्स-ऑफिस कांप उठा था और अब दर्शक इसके प्रीकव्ल से भी ऐसे ही तूफानी अनुभव की उम्मीद कर रहे हैं.
2 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म के प्रीक्वल ‘कांतारा चैप्टर-1’ की रिलीज में देरी की अफवाहों पर रोक लगाते हुए मेकर्स ने रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. फिल्म की रिलीज डेट का वीडियो शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘न डाउट, न ही देरी. द लीजेंड सागा ‘कांतारा चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है’.
ऋषभ शेट्टी ने फिल्म के लिए की है मेगा तैयारी
2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म के पीछे के मास्टरमाइंड ऋषभ शेट्टी ने इस बार कोई कसर नहीं छोड़ी है. फिल्म में एक एक्शन सीन फिल्माया गया है जिसे नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के एक्सपर्ट्स ने मिलकर तैयार किया है. 500 से अधिक कुशल फाइटर्स, 3,000 लोगों की विशाल कास्ट और बेमिसाल एक्शन कोरियोग्राफी—यह युद्ध भारतीय सिनेमा में अब तक देखे गए सबसे बड़े युद्ध दृश्यों में से एक होने वाला है.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ शेट्टी की फिल्म में इस बार पहले कभी नहीं देखे गए एक्शन को पर्दे पर उतारने की पूरा तैयारी की है जिसे देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे. एक्टर ने खुद महीनों तक कड़ी मेहनत की है औऱ उन्होंने फिल्म के लिए अपनी खून-पसीना भी बहाया है.