Last Updated:
Child Health Tips: अक्सर मां-बाप बच्चों को लॉलीपॉप दे देते हैं, जो सेहत के लिए बहुत ही खतरनाक होता है और भर-भर कर चीनी मिली होती है, लेकिन अब इसका हेल्दी विकल्प मिल चुका है, जो बहुत फादेमंद साबित होता है.
लॉलीपॉप छोड़िये और अपने बच्चों को दीजिए सुगरफ्री केकपॉप, मीठे में है यह सेहतमंद
हाइलाइट्स
- बच्चों के लिए केकपॉप हेल्दी विकल्प है.
- केकपॉप में शुगर फ्री और प्राकृतिक सामग्री होती है.
- रांची में केकपॉप की कीमत ₹50 है.
रांची. वैसे तो माता-पिता अपने छोटे-छोटे बच्चों को लॉलीपॉप खरीद कर देते हैं. यह मीठा और स्वादिष्ट होता है, लेकिन सेहत के लिए बड़ा खतरनाक होता है. क्योंकि इसमें चीनी के अलावा और कुछ नहीं होता. ऐसे में आप बच्चों को लॉलीपॉप की जगह झारखंड की राजधानी रांची की मार्केट में मिलने वाली की केकपॉप दे सकते हैं, जो खाने में तो स्वादिष्ट है ही साथ ही, यह यह शुगर फ्री है.
बता दें, इसकी सबसे बड़ी खासियत यह कि यह मीठा और सिर्फ चीनी का नहीं होता. बल्कि, यह एक छोटा सा केक की गोली होती है, जो पाइप में लगी होती है और उसमें आपको कई तरह के फ्लेवर देखने को मिलेंगे. जैसे की वनीला, बटरस्कॉच, बटर्मिल्क व ब्लैक फॉरेस्ट जैसा चाहेंगे वैसा मिलेगा.
बच्चों के सेहत के लिए फायदेमंद
यह बच्चों के सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. इसको अपने हाथों से बनाई सलोनी बताती है. दरअसल, छोटे-छोटे बच्चे अक्सर केकपॉप खाते हैं, तो मुझे लगा क्यों ना कुछ ऐसा बनाया जाए जो हेल्दी हो और उन्हें आसानी से दिया जाए. ऐसे में हमने गुड का केक बनाया. लेकिन केक को प्लेट में खाने में सहूलियत होता है. ऐसे में हमने सोचा इसको लॉलीपॉप के आकार में बनाया जाए, ताकि बच्चे इसे लॉलीपॉप की तरह खाएं.
इसकी खास बात यह होती है कि इसमें हम गुड का इस्तेमाल करते हैं, कोई भी आर्टिफिशियल फ्लावर या प्रिजर्वेटिव नहीं होता. सिर्फ ओरिजिनल चॉकलेट होता है. इससे हम शुगर का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करते और कुछ केकपॉप तो शुगर फ्री होता है. ऐसे में बच्चों को खाने के लिए यह बहुत ही हेल्दी ऑप्शन बन जाता है.
ऐसे करें ऑर्डर
आप चाहे तो घर बैठे भी ऑर्डर कर सकते हैं व इस नंबर 7903815519 पर कॉल कर सकते है. वहीं, कीमत की बात करें तो एक केकपॉप की कीमत ₹50 होती है. इसमें आपको 20 से अधिक तरह का फ्वलेर देखने को मिलेगा.व्हाट्सएप के जरिये और अधिक जानकारी भी ले सकते हैं.