Last Updated:
Jhansi Train Dog Viral Video : झांसी रेलवे स्टेशन पर मुंबई राजधानी एक्सप्रेस के कोच में चढ़ते समय एक पालतू कुत्ता ट्रेन के नीचे आ गया. सोशल मीडिया पर 28 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो की सच्चाई आ…और पढ़ें
झांसी रेलवे स्टेशन पर मुंबई राजधानी एक्सप्रेस के कोच में चढ़ते समय एक पालतू कुत्ता ट्रेन के नीचे आ गया, वीडियो वायरल
अश्विनी मिश्रा. झांसी. झांसी रेलवे स्टेशन पर मुंबई की ओर जा रही राजधानी एक्सप्रेस के कोच में चढ़ते समय एक पालतू कुत्ता चलती ट्रेन के नीचे आ गया. गनीमत रही कि कुत्ते की जान बाल-बाल बच गई. वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर 28 सेकेंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर जा रही थी. उसमें नीले रंग की टीशर्ट पहने हुए एक शख्स पालतू कुत्ते को ट्रेन के कोच में चढ़ा रहा था. तभी कुत्ते के गले से पट्टा निकल गया. इससे पहले वह शख्स कुछ समझता कुत्ता प्लेटफॉर्म से गिरकर चलती ट्रेन के नीचे आ गया. इससे वहां हड़कंप मच गया. वायरल हो रहा यह वीडियो झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 का है.
बताया जा रहा है कि प्लेटफॉम पर नजर आने वाली मुंबई राजधानी एक्सप्रेस से 29 मार्च को रात में ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से चलकर झांसी पहुंची. ट्रेन के कोच एच-1 में महिला यात्री उपासना मुंबई के लिए सफर कर रही थी. वह बुकिंग कर अपने पालतू कुत्ते को भी अपने साथ लेकर जा रही थी. ट्रेन जब प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी. तभी कुत्ता ट्रेन से निकलकर बाहर आ गया.
Dulhan Painful Story : सुबह-सुबह थाने पहुंच गई दुल्हन, बोली – ‘शादी का सुख तो मिला लेकिन….’
इसी दौरान सिग्नल हो जाने पर करीब 9 बजकर 36 मिनट पर झांसी से ट्रेन रवाना होने लगी. यह देख कुत्ते को एक युवक कोच के अंदर चढ़ाने लगा. इसी दौरान उसके गले से पट्टा निकल गया. कुत्ता गिरकर ट्रेन के नीचे आ गया. गनीमत रही कि समय रहतेे चैन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया. आरपीएफ-रेलवे स्टॉप की मदद से कुत्ते की जान बचाई गई.
29 मार्च का है वायरल वीडियो
वायरल वीडियो 29 मार्च का है. हजरत निजामुद्दीन से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई जाने वाली ट्रेन 22222 अपने निर्धारित समय रात 09:28 बजे झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुंची थी. इसी बीच कुत्ता ट्रेन से बाहर आ गया. 5 मिनट के स्टॉपेज के बाद जब ट्रेन रवाना होने लगी तो नीली टी-शर्ट पहने युवक ने कुत्ते को ट्रेन में चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन कुत्ता खतरे को भांप गया. इसी बीच गले से उसका पट्टा निकल गया और कुत्ता ट्रेन के नीचे आ गया.