Last Updated:
Chitrakoot Fire News: यूपी के चित्रकूट में महुआ के कारण आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. बीते दिन महुआ के कारण लगी आग से एक गांव के 32 घर जलकर पूरी तरह से राख हो गए. हालांकि सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की…और पढ़ें
फोटो
हाइलाइट्स
- चित्रकूट में आग से 32 घर जलकर राख हुए.
- पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर.
- सरकार ने मुआवजा और अस्थाई रहने का इंतजाम किया.
चित्रकूट: गर्मी का मौसम आते ही यूपी के चित्रकूट क्षेत्र में आग लगने का सिलसिला शुरू हो जाता है. अगर इसके कारणों की बात करें तो आग लगने का सबसे बड़ा कारण महुआ का फल है. लोग इस फल को बिनने के चक्कर में आग लगा देते है. वह आग जंगलों के साथ-साथ कभी-कभी घरों को भी जलाकर खाक कर देती है. ऐसा ही मामला एक मामला फिर सामने आया है. जहां महुआ बिनने के चक्कर में लगी आग ने कई घरों को जलाकर राख कर दिया है. अब लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं.
खुले आसमान में गुजरेगी रात
चित्रकूट जिले के भदेदू गांव में आग की चपेट में आए लगभग 32 घर राख हो गए हैं. लोग अब अपने बच्चों और परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं. अगर इस आग में उनके नुकसान की बात करें, तो इस आग ने उनके घर में रखे सोना-चांदी, पैसा पूरा घर जला कर खाक कर दिया है. हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एडीजी जोन प्रयागराज सहित अन्य बड़े अधिकारियों ने पीड़ित परिवार वालों के लिए उनके खाने और अस्थाई रूप से रहने का इंतजाम किया है.
आंखों के सामने जलती रही जिंदगी भर की कमाई
वहीं, पीड़ित लोगों ने बताया कि अचानक दोपहर के समय महुआ के साइड से आग की तेज लपट आई. जहां हवा तेज होने के कारण आग की लपटें इतनी हावी हो गई कि कुछ ही मिनटों के गांव के लगभग 32 घर जलकर राख हो गए. ग्रामीणों ने बताया कि घर में रखा समान जलता रहा, लेकिन हम कुछ नहीं कर पाए. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग को बुझाई. तब तक में उनके घर के साथ-साथ जिंदगी भर की जमा पूंजी जलकर राख हो गई. उन्होंने सरकार से मांग की है कि उनकी मदद की जाए और उनको उचित मुआवजा दिया जाए. ताकि वह फिर से अपने रहने के लिए घर बनवा कर अपनी जिंदगी जी सकें.
एडीजी जोन ने दी जानकारी
वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर ने बताया कि आग लगने की सूचना के तुरंत बाद पुलिस टीम मौके पर आ गई थी. पुलिस टीम ने फायर ब्रिगेड की टीम के साथ आग पर काबू पा लिया है. आग लगने का कारण महुआ बताया जा रहा है. पीड़ित परिवारों को उनके खाने और रुकने के इंतजाम कर दिए गए हैं. यूपी के सीएम ने इन परिवारों को मुआवजा देने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.