Last Updated:
टेस्ला ऑप्टिमस बॉट रोबोट की बजाय इंसानों की तरह चलता है. इसे अगर आप कपड़े पहना दें तो बिल्कुल इंसानों जैसा दिखेगा.
एलन मस्क की कंपनी ने तैयार किया ऐसा रोबोट, जिसकी चाल ढाल बिल्कुल इंसानों जैसी है.
नई दिल्ली. ऐसा लगता है कि एलन मस्क कोई भी सेक्टर छोड़ना नहीं चाहते. अमेरिकी ईवी बाजार पर अपना दबदबा कायम करने के बाद, अरबपति एलन मस्क की टेस्ला अब अगले बड़े सेक्टर पर नजर गड़ाए हुए है और वो सेक्टर है मानव रोबोट का. इस सेक्टर में मस्क अपनी कंपनी को एक पावरहाउस बनाने की दिशा में आगे कदम रख रहे हैं. आपको अगर इस बात पर यकीन न हो तो नीचे दिये गए वीडियो देख लें जरा. इस वीडियो में ऑप्टिमस रोबोट जिस अंदाज में चल रहा है, उसे देखकर ये कहा जा सकता है कि अगर इसे कपडे पहना दें तो ये बिल्कुल इंसानों की तरह लगेगा.
एलन मस्क ने एक्स पर टेस्ला के ह्यूमनॉइड रोबोट ‘ऑप्टिमस’ के चलने का एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा, सुधार की दर वाकई बहुत तेज है. मस्क ने आगे कहा कि इस साल ‘ऑप्टिमस रोबोट की फौज’ होगी. एक और पोस्ट में मस्क ने लिखा कि ऑप्टिमस इंसानों की तरह चलता है. मस्क ने घोषणा की है कि फ्रेमोंट में फैक्ट्री ने पहले ही उत्पादन शुरू कर दिया है, जिसका लक्ष्य 2025 तक 10,000-12,000 यूनिट बनाना है.
Tesla Optimus bot walks more like a human than humans themselves.
— DogeDesigner (@cb_doge) April 2, 2025