नई दिल्ली. दिग्गज एक्टर रजा मुराद को साल 1973 की फिल्म ‘नमक हराम’ से पॉपुलैरिटी मिली थी. वैसे तो वह अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने ‘नमक हराम’ से जुड़े किस्से का खुलासा किया. रजा मुराद ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋषिकेश मुखर्जी ने अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना को जोरदार डांट लगाई थी और साथ सेट पर अंदर से ताला लगवा दिया था.
ANI के साथ इंटरव्यू के दौरान 74 साल के रजा मुराद ने किस्सा सुनाया कि ऋषिकेश मुखर्जी ने शूटिंग के दौरान फोन कॉल्स अटेंड करने वाले एक्टर्स से परेशान होकर सख्त कदम उठाए थे. यह घटना गाने ‘सूनी रे सेजरिया’ की शूटिंग के दौरान हुई थी, जिसमें जयश्री टी और हबीबा रहमान नजर आई थीं.
गाने की चल रही थी शूटिंग
राज मुराद ने बताया कि ‘एक गाना फिल्माया जा रहा था, सूनी रे सेजरिया. जिसमें जयश्री टी और हबीबा रहमान थीं. मैं उस स्टूडियो में था और जो दफ्तर था, वो काफी दूर था, दूरी काफी थी. तो उन्होंने एक कम्बाइंड शॉट लगाया. ऋषिकेश मुखर्जी ने कहा कि पिंटू को बुलाओ, पिंटू को बुलाओ’ (राजेश खन्ना को डायरेक्टर पिंटू बुलाते थे) सर वो फोन अटेंड करने गए हैं. उस वक्त एक्सटेंशन भी नहीं था, तो आपको वहां जाना पड़ता था.’
राजेश खन्ना-अमिताभ बच्चन को पड़ी थी डांट
दिग्गज एक्टर ने आगे बताया कि डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी, राजेश खन्ना के इस बिहेवियर से नाराज हो गए थे क्योंकि इससे मेकर्स को भारी नुकसान होता था. उन्होंने फिर अमिताभ बच्चन को बुलाने के लिए कहा तो किसी ने बताया कि वह भी फोन पर बिजी हैं, जिससे डायरेक्टर का गुस्सा फूट पड़ा. रजा मुराद बताया, ‘ऋषिकेश ने कहा कि क्या पिंटू, फोन करने जाता है, कितना नुकसान होता है मेकर्स का? 4000 रुपये एक मिनट नुकसान होता है उसका. अब बैठो. अमित (अमिताभ बच्चन) को बुलाओ. सर, उनका भी फोन आया है. दोनों को बुलाया, बैठाया और डांट लगाई और कहा कि तुम दोनों यहां काम करने आए हो या फिर फोन करने?.’
डायरेक्टर ने सेट पर लगवा दिया था ताला
इसके बाद डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी ने राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन को डांट लाई और उन्हें गाने की शूटिंग पूरी होने तक सेट नहीं छोड़ने का निर्देश दिया. ऋषिकेश मुखर्जी ने कहा कि ‘अब जब तक गाना खत्म नहीं होगा, कोई सेट से बाहर नहीं जाएगा. चौकीदार को बुलाया, अंदर से ताला लगवा दिया और रात के 12:30 बजे तक जब तक गाना खत्म नहीं हुआ, ना ही कोई अंदर से बाहर आया, ना ही कोई बाहर से अंदर गया.’
साल 1973 में रिलीज हुई थी फिल्म
बताते चलें कि अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना की फिल्म ‘नमक हराम’ साल 1973 में रिलीज हुई थी. इसमें रजा मुराद के अलावा रेखा, असरानी, एके हंगल, सिमी ग्रेवाल और ओम शिवपुरी ने भी अहम किरदारों में नजर आए थे. ‘नमक हराम’ अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना और ऋषिकेश मुखर्जी की ‘आनंद’ के बाद दूसरी फिल्म थी.