Last Updated:
Aaj Ka Rashifal: सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन करियर, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद शुभ रहेगा. सूर्य के बृहस्पति राशि में गोचर के कारण पदोन्नति और सफलता के योग बन रहे हैं. प्रेम संबंधों में पारदर्…और पढ़ें
प्रतीकात्मक
हाइलाइट्स
- सिंह राशि के जातकों को प्रमोशन मिलने का योग है.
- प्रेम संबंध में सौहार्द बढ़ेगा, जीवनसाथी के साथ यात्रा का योग है.
- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, खानपान में सतर्कता बरतें.
आज का राशिफल. प्रत्येक दिन किसी भी राशि पर ग्रह नक्षत्र, तिथि और योग का प्रभाव पड़ता है. सिंह राशि की बात करें तो इसके स्वामी सूर्य ग्रह होते हैं. ऋषिकेश पंचांग के अनुसार आज का दिन सिंह राशि के जातकों के लिए विशेष रूप से शुभ है.
पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित चर्च रोड पर रहने वाले ज्योतिष आचार्य संकेत श्रवण पिछले 20 वर्षों से ज्योतिष का कार्य कर रहे हैं. उनके पिता पंकज बाबा भी क्षेत्र के प्रसिद्ध ज्योतिषी थे. संकेत श्रवण ने बताया कि सूर्य का गोचर बृहस्पति राशि में हो रहा है. इस कारण सिंह राशि के जातकों के लिए यह दिन बेहद फलदायक होगा. खास बात यह है कि नौकरी में पदोन्नति के योग भी बन रहे हैं.
करियर
सिंह राशि के जातकों के लिए करियर के क्षेत्र में आज का दिन अनुकूल रहेगा. कर्म क्षेत्र में बेहतर करने का अवसर मिलेगा. अपने कार्य के लिए पदोन्नति प्राप्त होने की संभावना है. पुराने रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. हालांकि, बड़े अधिकारियों के सामने आत्मप्रशंसा करने से बचना चाहिए.
शिक्षा
शिक्षा के क्षेत्र में भी सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. ज्ञान अर्जन के योग बन रहे हैं. गुरुओं से विज्ञान विषयों से संबंधित नई जानकारी प्राप्त होगी. विद्यार्थियों को आज पीले रंग का रुमाल या पीले रंग की कलम का उपयोग करना लाभकारी रहेगा.
स्वास्थ्य
आज का दिन स्वास्थ्य के मामले में भी उत्तम रहेगा. शरीर में ऊर्जा और आत्मबल की अधिकता महसूस होगी. खानपान में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. संपूर्ण रूप से आज का दिन स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत अच्छा रहेगा.
आर्थिक स्थिति
धन प्राप्ति के योग हैं. पैसे के लेन-देन से बचने की सलाह दी जाती है. खरीदारी का योग भी बन रहा है. यात्रा के दौरान खर्च बढ़ सकता है, इसलिए बजट का ध्यान रखें.
लव लाइफ
लव लाइफ में आज का दिन सौहार्दपूर्ण रहेगा. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे. किसी यात्रा पर जाने का योग बन सकता है. लेकिन ध्यान रखें कि अपने साथी से कोई बात न छुपाएं, अन्यथा रिश्ते में दरार आ सकती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.