Sonbhadra News – शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के शक्तिनगर-वाराणसी मुख्य हाइवे पर ट्रक की चपेट

शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के शक्तिनगर-वाराणसी मुख्य हाइवे पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौत हो गई तथा दो लोग घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
शक्तिनगर थाना क्षेत्र के राजकिशन कालोनी निवासी सरस्वती देवी पत्नी टुन्नू बिरौली ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि बीते 31 मार्च की रात लगभग नौ बजे मेरा 19 वर्षीय पुत्र पिंटू विरौली पुत्र टुन्नू विरौली अपने मित्र शंकर पुत्र मुन्ना, सोनू पुत्र जलेश्वर भारती के साथ बाइक से तारापुर से राजकिशन के लिए आ रहे थे। थाना क्षेत्र के बोदरा बाबा पहाड़ी के पास अज्ञात ट्रक ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक चलाते हुए तीनों को जोरदार टक्कर मार दिया। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तीनों घायल को एनटीपीसी संजीवनी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां पुत्र पिंटू को डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जबकि दोनों घायल मित्र का इलाज जारी है। पुलिस ने शव कों पीएम कें लिए दुद्धी रवाना कर दिया। शक्तिनगर पुलिस ने मृत युवक की मां की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।