Sonbhadra News – सिंगरौली, हिन्दुस्तान संवाद। बरगवां थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन ट्रैक के समीप बुधवार

सिंगरौली, हिन्दुस्तान संवाद। बरगवां थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन ट्रैक के समीप बुधवार की सुबह बबूल के झाड़ से लटकता अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई है।
सिंगरौली जिले के बरगवां निरीक्षक राकेश साहू ने बताया कि शव करीब 10 दिन पुराना है, जिससे काफी तेज दुर्गंध आने लगी थी। पुलिस ने एफएसएल टीम को इसकी सूचना दी। वहीं शव की शिनाख्त के लिए हर संभव प्रयास में जुट गई। पुलिस द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कोई विछिप्त व्यक्ति रहा होगा जो मांग कर खाया करता होगा। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।