Last Updated:
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में है. शिखर प्रतिष्ठा पूजन के लिए 11 वैदिक ब्राह्मण पूजा कर रहे हैं. 2025 तक मंदिर परिसर का निर्माण पूरा हो जाएगा.
Ayodhya Ram Mandir
हाइलाइट्स
- अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में है.
- 11 वैदिक ब्राह्मणों ने शिखर प्रतिष्ठा पूजन किया.
- 2025 तक मंदिर परिसर का निर्माण पूरा हो जाएगा.
Ayodhya Ram Mandir: प्रभु राम की नगरी अयोध्या में रोज लाखों राम भक्त दर्शन और पूजन कर रहे हैं. इस बीच राम मंदिर से एक बड़ी खबर आ रही है. अब घर बैठे राम भक्तों को एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. भगवान राम के मंदिर का निर्माण अब पूर्ण होने की ओर बढ़ रहा है. मंदिर के निर्माण में सिर्फ शिखर निर्माण की अंतिम प्रक्रिया बाकी रह गई थी. आज 11 वैदिक ब्राह्मण मंदिर के शिखर प्रतिष्ठा का पूजन कर रहे हैं. राम मंदिर परिसर में पूजन आरंभ हो चुका है और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिखर प्रतिष्ठा का पूजन किया जा रहा है.
पूजन होने के साथ ही शिखर प्रतिष्ठा की जा रही
अयोध्या में इस बार भगवान राम लला के मंदिर में जन्मोत्सव बहुत खास बनाया जा रहा है और इस साल मंदिर का संपूर्ण निर्माण भी पूरा हो जाएगा. राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया था कि मंदिर का निर्माण आखिरी चरण में है, केवल पांच लेयर पत्थरों को शिखर पर लगाना बाकी था. अब मंदिर पूर्णता की ओर बढ़ चुका है और मंदिर के आखिरी पत्थर का पूजन होने के साथ ही शिखर प्रतिष्ठा की जा रही है.
मंदिर का निर्माण कार्य जारी था
22 जनवरी 2024 को भगवान राम लला का भव्य महल तैयार हुआ. मंदिर का निर्माण कार्य जारी था, लेकिन शुभ मुहूर्त में भगवान राम लला अपने जन्म स्थान पर बने भव्य मंदिर में विराजमान हो गए. मंदिर का निर्माण अभी भी चल रहा है और यह दिसंबर 2025 तक पूरा होगा. हालांकि, शिखर की प्रतिष्ठा पूजन के साथ ही मंदिर का निर्माण कार्य पूरा माना जाएगा. 2025 में भवन निर्माण समिति भगवान राम के मंदिर निर्माण की सभी जिम्मेदारियां पूरी कर लेगी.
वैदिक विद्वान इस पूजा को करा रहे
राम मंदिर में पूजा करने वाले पुरोहित दुर्गा प्रसाद ने बताया कि रामनवमी का समय चल रहा है और आज राम मंदिर में जो शिखर बन रहा है, उसका पूजन हो रहा है. वैदिक विद्वान इस पूजा को करा रहे हैं.