नई दिल्ली. सनी देओल की फैन फॉलोइंग क्या है? ये जवाब लोगों को तब मिल गया, जब लंबे समय के बाद साल 2023 में सनी पाजी ने पर्दे पर ‘गदर 2’ के साथ वापसी की. बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल ने वो धमाका किया, जिसके बाद उन लोगों के मुंह पर ताला लग गया जो कहते थे अब इनकी फिल्में क्या चलेंगी. सालों बाद सीक्वल आने के बाद भी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. हिंदी सिनेमा में एक बार फिर गदर मचाने के लिए सनी देओल तैयार हैं. फिल्म ‘जाट’ के साथ वो ढाई किलो का हाथ फिर उठाने वाले हैं.
जाट फिल्म की रिलीज से पहले सनी देओल ने कोमल नाहटा से बातचीत की, जिसमें उन्होंने कई सावलों के जवाब देते हुए अपनी आने वाली फिल्म ‘जाट’ और इंडस्ट्री के डाउनफॉल पर बात की.
कहानी अच्छी लगी तो फिल्म कर लेते हैं साइन
फिल्मों के साइन करे से पहले डर के सवाल पर सनी देओल ने कहा, ‘मैंने कभी उस तरह से सोचा नहीं. कहानी अच्छी लगती है तो मैं फिल्म साइन कर लेता हूं’. उन्होंने कहा , ‘मुझे जो अच्छा लगता है मैं कर लेता हूं और ये नहीं सोचता कि इसका बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा’. एक्ट ने आगे कहा कि मेरा कोई मापदंड़ नहीं है. कहानी अच्छी लगती है, तो मैं मौके पर ही हां कर लेता हूं.
‘जाट’ की कहानी पढ़ी या सुनी?
जाट की कहानी आपने पढ़ी या सुनी? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं पढ़ता-लिखता नहीं हूं. मैं सिर्फ स्पोर्ट्स मैन हूं. कॉलेज या गया था और वहां मैं मुश्किल से पास हुआ. ‘जाट’ की कहानी के तार गदर 2 से है. बातचीत में उन्होंने बताया कि मैत्री वालों से एक बार मैं एयरपोर्ट पर मिला था, तो उन्होंने कहा कि आपके साथ फिल्म करेंगे. गदर हिट हुई तो उन्हें कॉन्फिडेंज आया और उन्होंने फिर बात की और फिल्म पर काम शुरू हो गया.
रियर लाइफ में सॉरी बोलते हैं या बुलवाते हैं सनी पाजी
फिल्म ‘जाट’ का एक डायलॉग सॉरी बोल काफी हिट हो रहा है. उन्होंने इस डायलॉग पर भी बात की. सनी देओल से पूछा गया कि सॉरी अपनी जिंदगी में क्या मायने रखता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सॉरी आदमी के लिए एक एहसास होता है कि उससे गलती हुई है. उसे मान लेना चाहिए और अक्सर जब मैं गलती करता हूं तो मुझे ये एहसास हो जाता है. कोमल नाहटा ने चुटकी लेते हुए पूछा कि आप गलती करते हैं. तो उन्होंने जवाब दिया. गलती हो जाती है. गलतियों से ही आदमी सीखता है, लेकिन उसका एहसास होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि मैं जैसा हूं वैसा ही हूं, लेकिन फिल्मों में जैसा दिखाया जाता है वैसा बिलकुल नहीं हूं.
जाट: यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे गोपीचंद मालिनेनी द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है, और मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित है. फिल्म में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, सैयामी खेर और रेजिना कैसांद्रा हैं. इस फिल्म का बजट लगभग 20 करोड़ बताया जा रहा है.
‘इंडस्ट्री में जो जुनून था, वह अब कहीं न कहीं कम हो गया’
सनी ने इस बातचीत में अपनी आगामी फिल्मों के बारे में बात की और बॉलीवुड की वर्तमान स्थिति पर भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा, ‘हमारी इंडस्ट्री में जो जुनून था, वह अब कहीं न कहीं कम हो गया है. साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री ने हमारी फिल्मों से सीखा और अब वे हमसे आगे निकल गए हैं, इसलिए हम उनकी फिल्मों का रीमेक बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके मुताबिक आज एक्टर, निर्माता और निर्देशक अब उस विश्वास को नहीं रखते.
दर्शक सिर्फ कहानी नहीं एक अनुभव चाहते हैं
उन्होंने इस बात का समर्थन किया कि बहुत सारे कुक खाने को खराब कर देते हैं और बॉलीवुड इसी समस्या से जूझ रहा है. ‘कहानी हीरो है और निर्देशक बॉस है, और हमें उन्हीं के अनुसार काम करना चाहिए, लेकिन हम सोचते हैं कि हम सब कुछ जानते हैं और जिसके सामने मॉनिटर होता है, वह अपनी राय देता है और इससे गलतियां होती हैं. उन्होंने यह भी जोड़ा कि दर्शक एक अनुभव चाहते हैं और उन्हें एक ऐसी कहानी चाहिए जिसे वे अपने साथ घर ले जा सकें.
राजकुमार संतोषी के लिए कही ये बात
देओल ने निर्देशक राजकुमार संतोषी के साथ ‘लाहौर 1947’ पर काम करने के एक्सपीरियंस पर कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारा सहयोग उत्साह पैदा करेगा क्योंकि हमारी पिछली तीन फिल्में कल्ट क्लासिक्स बन गई है और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के कारण, वे फिल्में आज भी प्रासंगिक और जीवित हैं.’
बताया ‘जाट’ कितनी करेंगी कमाई
‘जाट’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बात करते हुए उन्होंने कहा ये ब्रेक्ट्स मुझे कभी समझ नहीं आए. जब मेरी गदर लग रही थी तो मैं सोच रहा था कि कुछ तो कमाएंगी. उन्होंने कहा कभी किसी एजेंसी ने ये नहीं बताया कि मेरी फिल्म ज्यादा धंधा करेगी. वो 5 करोड़ कहती तो 15 करोड़ होते थे. उन्होंने कहा कि मुझे जब आप फिल्मों के प्रमोशन के दौरान घूमते हो और लोग ट्रेलर से खुद को कनेक्ट करके जोड़ते हैं तो थोड़ा कॉन्फिडेंस रहता है. लेकिन थोड़ा डर तो लगता है.