Last Updated:
Prayagraj Rojgar Mela: यूपी के प्रयागराज में महिलाओं को रोजगार का बेहतरीन मौका मिला है. महिलाओं के लिए यूपी रोजवेज की तरफ से रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. इस रोजगार मेले में यूपी रोडवेज के लिए महिला परिचालक…और पढ़ें
महिला परिचालक भर्ती
हाइलाइट्स
- प्रयागराज में 15 अप्रैल को महिला परिचालकों की भर्ती मेला होगा.
- न्यूनतम योग्यता 12वीं पास और उम्र 18-40 साल होनी चाहिए.
- चयनित महिलाओं को 2.02 रु प्रति किमी के हिसाब से वेतन मिलेगा.
प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में महिलाओं को नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. महिलाओं को रोजगार देने के लिए संविदा पर बस परिचालक के पद पर भर्ती मेले का आयोजन किया गया है. यह रोजगार मेला 15 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. बता दें कि यूपी रोडवेज प्रयागराज रीजन के सिविल लाइंस डिपो की ओर से संविदा महिला चालकों की भर्ती प्रक्रिया की जाएगी. यह रोजगार मेला 15 अप्रैल को झूंसी स्थित क्षेत्रीय कार्यशाला में आयोजित किया जाएगा.
इन महिलाओं को मिलेगी वरीयता
बता दें कि यूपी रोडवेज की ओर से प्रयागराज में जिन महिला परिचालकों की संविदा पर भर्ती की जाएगी. उनको एसी बसों में वरीयता मिलेगी. वहीं, इस भर्ती प्रक्रिया में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षित महिलाओं को भी परिचालक बनने का मौका दिया जाएगा. इसके अलावा वरीयता सूची में स्काउट गाइड, एनएसएस एवं एनसीसी सर्टिफिकेट धारक महिला अभ्यर्थियों को भी वरीयता दी जाएगी.
यह होनी चाहिए न्यूनतम योग्यता
संविदा पर महिला परिचालकों को भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होना चाहिए. वहीं, महिलाओं की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं राज्य या राष्ट्र स्तर पर पुरस्कृत महिलाओं को अलग से 5% का लाभ मिलेगा. इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों आवेदन कर मांगे गए हैं. आवेदन करने के लिए महिलाएं भर्ती निगम की वेबसाइट www.upsrtc.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. ऑफलाइन आवेदन के लिए सेवा प्रबंधक कार्यालय झूंसी में फॉर्म सबमिट करना होगा.
3000 रुपए मिलेगी प्रोत्साहन राशि
वहीं, संविदा परिचालक भर्ती पर चयनित महिलाओं को 2.02 रुपए प्रति किलोमीटर के अनुसार भुगतान किया जाएगा. साथ ही महिलाओं को 22 दिन की ड्यूटी और 5000 किलोमीटर का मानक भी पूरा करना होगा. पूरा करने वाली महिलाओं को 3000 रुपए का अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाएगा. एआरएम सिविल लाइंस जयकरण प्रसाद ने बताया कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. इसके साथ ही महिलाएं आत्मनिर्भर होगी.