मथुरा: असिस्टेंट कमांडेट बताने वाला जवान इंस्टाग्राम पर अपनी रील्स और फोटो डालता था. पुलिस और अर्द्धसैनिक बल की वर्दी में जवान की बॉडी गजब लगती थी. उसका लंबा कद और चौड़ी छाती देखकर औरतों को उससे प्यार हो जाता था. फिर उन्हें न सही और न कुछ गलत दिखता बस ब्याह रचा लेती थी. मगर, अब एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है.
लाखों रुपये ठगने का आरोप
उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक युवती रोते-रोते थाने पहुंच. उसने पुलिस को चौंकाने वाली बात बताई. उसने असिस्टेंट कमांडेट पर शादी का झांसा देकर शोषण करने और सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों रुपये ठगने का आरोप लगाया. फिर क्या था पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. जब जांच की तो सामने आया कि शख्स कोई असिस्टेंड कमांडेंट नहीं हैं. पुलिस ने फर्जी असिस्टेंट कमांडेंट को गिरफ्तार कर लिया. शख्स अक्सर महिलाओं से सेना में नौकरी दिलाने और शादी का झांसा देकर ठगी करता था.
बॉयफ्रेंड था कमरे में, वो थी उसकी बांहों में, तभी बोली- मुर्गा खिलाओगे… कहा- अभी नहीं बाद में, फिर…
अब हुआ गिरफ्तार
आरोपी पुलिस और अर्द्धसैनिक बल की वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर रील्स और फोटो डालकर महिलाओं को फंसाता था. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित युवती ने आरोपी के खिलाफ थाना हाईवे में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़िता ने शादी का झांसा देकर शोषण करने और सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों रुपये ठगने का आरोप लगाया था. इसके अलावा, प्रयागराज में भी ठगी का मुकदमा दर्ज है.थाना प्रभारी आनंद शाही ने बताया है कि तभी से प्रयागराज और मथुरा पुलिस आरोपी की तलाश में टीमें जुटी थी. रविवार रात को आरोपी किसी काम से मथुरा घूमने के लिए आया था. इस दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
ये सामान बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से पुलिस का स्टीकर लगी एक ब्रिजा कार, एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट का आइकार्ड, सीआरपीएफ यूनिफार्म बेल्ट, नेम प्लेट बोर्ड, यूपी पुलिस की कैप, दो आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, नौ एटीएम कार्ड, एक दर्जन व्यक्तियों के आधार कार्ड, दो लैपटॉप, लैपटॉप में बड़ी संख्या में फौज के जवान और अधिकारियों के फोटो, आधारकार्ड, स्वयं की वर्दी में फोटो आदि बरामद किए हैं.
सड़कों पर दौड़ रही थीं नई गाड़ियां, नंबर देख अफसरों के उड़े होश, फिर हुआ बड़े घोटाले का पर्दाफाश
ऐसे महिला को हुआ शक
एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि 30 मार्च को एक महिला ने सौरभ श्रीवास्तव उर्फ हरीश के खिलाफ हाइवे थाने में एफआईआर कराई थी. मुखबिर से सूचना मिली कि वह सौंख रोड पर मौजूद है,जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची. उसे पकड़कर थाना ले आई. शिकायत करने वाली महिला ने बताया कि सौरभ से कुछ दिनों पहले उसकी मुलाकात हुई थी. उसने खुद को सेना में असिस्टेंट कमांडेंट बताया था. नौकरी का झांसा देकर उसे प्रेमजाल में फंसाया. बाद में शादी का झांसा देकर उससे रुपए मांगे. वह रुपए देने का दबाव बनाने लगा. उसकी बातों पर शक हुआ. उसके बारे में पता करने पर मालूम हुआ कि पहले भी वह कई महिलाओं के साथ ऐसा कर चुका है.
सौरभ श्रीवास्तव के बारे में छानबीन करने पर पता चला कि वह प्रयागराज के कुरौव थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वर्तमान में मथुरा के गिर्राज नगर नवादा इलाके में रहता है. वह बीमा एजेंट है. बीमा करने के लिए पुलिस व अर्ध सैनिक बलों के कैंप में विजिट करता था. वहां पर फोटो खिंचाता और रील बनाता था. लोगों से कभी SSB तो कभी CRPF का फर्जी असिस्टेंट कमांडेंट बताकर मिलता था. उन्हें सेना में नौकरी दिलाने और शादी का झांसा देकर रुपए ऐंठता था. उसके बाद फरार हो जाता था. लोगों को उस पर शक न हो इसलिए उन्हें भरोसे में लेने के लिए वर्दी वाली अपनी रील दिखाता था.