Last Updated:
लखनऊ के सदर बाजार में स्थित यह सब्जी मंडी ताजा और सस्ती सब्जियों के लिए प्रसिद्ध है. यहां किसान सीधे अपनी उपज लाते हैं, जिसे थोक व्यापारी खरीदते हैं. शाम 3 बजे से रात 9 बजे तक यहां ग्राहकों की भारी भीड़ रहती है…और पढ़ें
सब्जी मंडी
लखनऊ- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित सदर बाजार की सब्जी मंडी शहर की सबसे बड़ी और प्रसिद्ध मंडियों में से एक है. यहां हर रोज शाम 3 बजे से रात 9 बजे तक ताजा सब्जियों का बाजार सजता है, जहां खरीददारों की भारी भीड़ उमड़ती है. यह मंडी किसानों द्वारा सीधे गांव से लाई गई ताजी और हरी सब्जियों के लिए जानी जाती है. थोक विक्रेता इन सब्जियों को खरीदकर आगे फुटकर विक्रेताओं को बेचते हैं, जिससे बाजार में हमेशा ताजी सब्जियां उपलब्ध रहती हैं.
शाम को लगती है खरीददारों की भारी भीड़
हर दिन शाम के समय इस मंडी में खरीददारों का मेला सा लग जाता है. पुरुषों और महिलाओं की भारी भीड़ अपनी पसंदीदा सब्जियां खरीदने के लिए यहां आती है. थोक विक्रेता और फुटकर विक्रेता यहां से सब्जियां खरीदकर अपने-अपने इलाकों में बेचते हैं और अच्छा मुनाफा कमाते हैं.
क्यों है यह सब्जी मंडी खास?
- सीधे किसानों से सब्जियां: इस बाजार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर सब्जियां सीधे किसानों से आती हैं, जिससे उनकी ताजगी और गुणवत्ता बनी रहती है.
- सस्ती और ताजी सब्जियां: अन्य बाजारों की तुलना में यहां सब्जियों के दाम कम होते हैं और सब्जियां भी हरी और ताजी होती हैं.
- हर रोज उपलब्धता: यह मंडी रोज लगती है, जिससे लखनऊ के लोगों को हमेशा ताजी सब्जियां आसानी से मिल जाती हैं.
लखनऊ की शबनम, जो पिछले तीन सालों से इस मंडी से सब्जियां खरीद रही हैं, बताती हैं कि “यहां की सब्जियां अन्य बाजारों की तुलना में ज्यादा ताजी और सस्ती होती हैं. मैं रोजाना अपने घर के लिए सब्जियां यहीं से खरीदती हूं. यहां आना मेरे लिए सिर्फ खरीदारी ही नहीं, बल्कि शाम के मनोरंजन का भी एक जरिया बन चुका है.”
लखनऊ की पहचान बनी यह मंडी
लखनऊ के सदर बाजार की सब्जी मंडी अब सिर्फ एक बाजार नहीं, बल्कि शहर के लोगों के लिए एक परंपरा और भरोसे का नाम बन चुकी है. अगर आप लखनऊ में रहते हैं और ताजी सब्जियां खरीदना चाहते हैं, तो एक बार इस मंडी का अनुभव जरूर लें.