Last Updated:
Raaj Kumar Met Dilip Kumar: साल 1961 में दिलीप कुमार की फिल्म ‘गंगा जमुना’ रिलीज हुई थी. इस मूवी को देखने के बाद राज कुमार रात के 1.30 बजे दिलीप कुमार के घर पहुंच गए थे. उस वक्त दिलीप कुमार हैरत में पड़ गए थे क…और पढ़ें
रजा मुराद ने सुनाया 64 साल पुराना किस्सा.
हाइलाइट्स
- राज कुमार ने रात 1:30 बजे दिलीप कुमार से मुलाकात की.
- ‘गंगा जमुना’ देखने के बाद राज कुमार पहुंचे दिलीप कुमार के घर.
- राज कुमार ने 70 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम.
नई दिल्ली. दिग्गज एक्टर रजा मुराद पिछले कई सालों दशकों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वह अपने दौर के कई बड़े सितारों के साथ काम कर चुके हैं. हाल ही में रजा मुराद ने दिलीप कुमार और राज कुमार से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताया. उन्होंने खुलासा किया कि ‘गंगा जमुना’ फिल्म देखने के बाद राज कुमार रात 1:30 बजे दिलीप कुमार के घर पहुंच गए थे. जब दिलीप को पता चला कि राज इतनी रात को उनसे मिलने के लिए आए हैं, तो वह हैरान हो गए थे.
एएनआई के साथ इंटरव्यू के दौरान रजा मुराद ने कहा, ‘राज कुमार ने गंगा जमुना फिल्म देखी. दिलीप साहब ने उस मूवी में शानदार काम किया था. राज कुमार गंगा जमुना देखने के बाद दिलीप साहब के घर पहुंच गए, रात के 1.30 बजे. दिलीप साहब कंफ्यूज हो गए कि वो 1.30 बजे रात क्यों आए हैं. राज कुमार कहने लगे कि जानी यूसुफ, हम तुम्हारी गंगा जमुना देखकर आ रहे हैं और आज हमें मालूम हुआ है कि इस मुल्क में दो ही एक्टर हैं राज कुमार और दिलीप कुमार. ये कहकर चले गए.’