Last Updated:
Govinda Son Debut: गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा 9 साल के संघर्ष के बाद बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. स्टारकिड इस साल के अंत तक पर्दे पर नजर आने वाले हैं. हालिया इंटरव्यू में गोविंदा के बेटे कहते है…और पढ़ें
गोविंदा के बेटे बॉलीवुड जेब्यू करने जा रहे हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम ahuja_yashvardhan)
हाइलाइट्स
- गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा का बॉलीवुड डेब्यू तय.
- रणबीर कपूर की सलाह ने यशवर्धन की जिंदगी बदली.
- 9 साल के संघर्ष के बाद यशवर्धन को पहली फिल्म मिली.
नई दिल्ली. गोविंदा की बेटी ने 10 साल पहले फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, लेकिन वो सफलता हासिल नहीं कर पाईं. टीना आहूजा ने 10 साल में सिर्फ 3 फिल्मों में काम किया और उनकी तीनों ही फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं. अब गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. इस साल के अंत तक स्टारकिड की पहली फिल्म रिलीज हो सकती है. फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले गोविंदा के बेटे ने इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे रणबीर कपूर की एक सलाह ने उनकी जिंदगी बदल दी.
यशवर्धन आहूजा टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बात करते हुए कहते हैं, ‘वो रणबीर कपूर थे जिन्होंने मेरी जिंदगी को एक नई दिशा दी. उन्होंने ही मुझे फिल्ममेकिंग सीखने के लिए मनाया था. उन्होंने मुझे प्रेरणा देते हुए इस बात के महत्व को समझाया था कि बॉलीवुड के दायरे से हटकर अपनी पसंद, ना पसंद, पहचान और अपनी आवाज ढूंढ़नी चाहिए. वो एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही एक कहानीकार होनी की भी सारी खूबियां रखते हैं’.
रणबीर की सलाह पर गए एक्टिंग स्कूल
स्टारकिड आगे कहते हैं कि वो एक साल के लिए लंदन के एक्टिंग स्कूल गए थे, जहां उन्होंने अपनी एक्टिंग के जरिए पर्दे पर हर तरह के इमोशन उतारने का हुनर सीखा. वो कहते हैं, ‘मैं एक्टिंग स्कूल गया और इसके साथ ही मुंबई में एक एक्टिंग वर्कशॉप में भी शामिल हुआ. वो सब मैं आज भी करता हूं. ये कभी न खत्म होने वाला प्रोसेस है’.
पिता ने दी खास सलाह
वो आगे बताते हैं कि एक्टिंग डेब्यू से पहले उनके पिता गोविंदा ने भी उन्हें सलाह दी थी. स्टारकिड कहते हैं कि उनके पिता ने कभी भी फिल्मों में गाली नहीं दी और न ही कभी गलत भाषा का इस्तेमाल किया. वो चाहते हैं कि मैं भी कभी फिल्मों में गाली न दूं.
गोविंदा के लाडले यशवर्धन आहूजा ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक के लिए उन्होंने 9 साल तक संघर्ष किया. 9 साल की मेहनत के बाद उन्हें उनकी पहली फिल्म मिली है. वो एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म में नजर आने वाले हैं जिसका नाम अभी तक फाइनल नहीं किया गया है.