नई दिल्ली. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन इन दिनों साथ मेंलाफ्टर शेफ्स में नजर आ रहे हैं. शो में भी इनकी केमिस्ट्री लोगों को पसंद आती है. अंकिता ने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर की है, जिसमें वो पति को धमनकाते हुए नजर आ रही हैं. वो विक्की से गुस्से में कहती हैं- सुनो, संभालकर रखो मुझे. अगर खो गई ना, तो गूगल तक ढूंढ नहीं पाएगा मुझे. अंकिता गुस्से में होती है और तभी विक्की उन्हें लगा लेते हैं. फिर दोनों डांस करते हैं.