Sonbhadra News – 3600 का डीजल भराकर बोलेरो चालक फरार मधुपुर में स्थित एक पेट्रोल पंप पर रविवार की दोपहर एक बोलेरो चालक वाहन लेकर पहुंचा। उसने पेट्रोल पर पर मौजूद कर्म

मधुपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के मधुपुर में वाराणसी- शक्तिनगर राजमार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप से 3600 रुपये का डीजल भराकर एक बोलेरो चालक बिना रुपया दिए फरार हो गया। पेट्रोल पंप संचालक ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है। वहीं बोलेरों का नंबर भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
मधुपुर में स्थित एक पेट्रोल पंप पर रविवार की दोपहर एक बोलेरो चालक वाहन लेकर पहुंचा। उसने पेट्रोल पर पर मौजूद कर्मी से 3600 रुपये का डीजल वाहन में भरने को कहा। पंप कर्मी ने जब उसकी बोलेरो में 3600 रुपये का डीजल डाल दिया। इसके बाद बोलेरो चालक बिना रुपया दिए ही गाड़ी स्टार्ट कर फरार हो गया। पंप कर्मियों ने शोर मचाया लेकिन वह रूका नहीं भाग निकला। तत्काल पंप कर्मियों ने सीसी टीवी फुटेज से बोलेरो का नंबर निकालकर इसकी जानकारी सुकृत चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और वाहन की तलाश में जुट गई। हालांकि अभी तक बोलेरो पकड़ से बाहर है। वहीं पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। चौकी प्रभारी बृजेश पांडेय ने बताया कि मामले की सूचना मिली है। छानबीन की जा रही है।