प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी।
पटना: NDA के सभी सहयोगी दलों ने एक सुर में वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया है। नीतीश कुमार की JDU, चंद्रबाबू नायडू की TDP, चिराग पासवान की LJP और जीतनराम मांझी की HUM ने खुलेआम बिल का समर्थन करके विपक्ष का प्लान फेल कर दिया है। इस बिल को पिछले साल 8 अगस्त को संसद में पेश किया गया था जहां से इसे जेपीसी में भेजा गया था। 22 अगस्त से ही जेपीसी ने अपना काम शुरू कर दिया था जिसके बाद ये रिपोर्ट पेश की गई और 27 फरवरी को संशोधित ड्राफ्ट को मंज़ूरी दे दी गई। अब आज 9 महीने बाद ये बिल दोबारा लोकसभा में पेश हो रहा है।
‘राजनैतिक दलों के सपनों को चकनाचूर कर देगा वक्फ बिल’
इस बीच केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने एक्स पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा है। मांझी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वक्फ संशोधन बिल 2025 कई राजनैतिक दलों के सपनों को चकनाचूर कर देगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “जो दल अभी तक वक्फ बिल को लेकर मुसलमानों को भड़काने का काम कर रहे थे, उन्हें हमारी सरकार करारा जवाब देने जा रही है। वक्फ संशोधन बिल जिस दिन पास होगा, उस दिन देश के हर मुसलमान कहेगें कि मोदी है तो सबकुछ मुमकिन है। धन्यवाद पीएम मोदी देश का हर तबका आपके साथ है।”
विपक्ष का प्लान फेल, NDA के सहयोगी साथ
वहीं, आपको बता दें कि वक्फ संशोधन बिल पर आज लोकसभा में आर-पार होने वाला है। विपक्ष का सारा प्लान फिलहाल फेल नज़र आ रहा है क्योंकि बिल पेश होने से पहले सरकार में शामिल सहयोगी दलों ने खुलेआम इसके समर्थन का ऐलान कर दिया है। वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में NDA और सहयोगी दलों के 293 सांसद हैं। इसके खिलाफ इंडी गठबंधन समेत दूसरे दलों के 239 ही सांसद हैं। वहीं जगन की पार्टी के चार सांसदों समेत 10 सांसद अभी सस्पेंस की स्थिति में हैं, उन्होंने पत्ते नहीं खोले हैं।
इस बिल को लेकर सरकार के साथ खड़ी पार्टियों ने खुले आम अपने समर्थन का ऐलान करके विरोधियों को चौंका दिया है।
यह भी पढ़ें-
लोकसभा से वक्फ बिल को पास करा पाएगी सरकार? जानें किस पार्टी के पास है कितनी ताकत