आज कपिल शर्मा का जन्मदिन है।
भारत के सबसे मशहूर और सफल कॉमेडियन कपिल शर्मा का आज जन्मदि है। कपिल आज अपना 44वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। टेलीविजन के सबसे सफल कॉमेडी टॉक शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को होस्ट करने वाले कपिल आज घर-घर में मशहूर हैं। वह सालों से अपने बेजोड़ सेंस ऑफ ह्यूमर से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। कपिल का सफर किसी नाटकीय बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है। अपने संघर्षों के साथ एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले कपिल से लेकर कॉमेडी के बादशाह तक का सफर। कपिल की गरीबी से अमीरी तक की कहानी इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि सपने कैसे सच होते हैं।
10 साल की उम्र में शुरू कर दिया था काम
कपिल ने महज दस साल की उम्र में एक पीसीओ में काम करना शुरू कर दिया था। पिता के निधन के बाद कम उम्र में ही अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले कपिल को अपनी जेब खर्च के लिए ये अजीबोगरीब काम करने पड़े। उन्होंने कंप्यूटर और कमर्शियल आर्ट्स की शिक्षा ली।
कैसे शुरू हुई सफलता की जर्नी
कपिल शर्मा को कॉलेज के दिनों से ही कॉमेडी रियलिटी शो ‘लाफ्टर चैलेंज’ का हिस्सा बनना चाहते हैं। कपिल को अमृतसर में अपने पहले ऑडिशन के बाद रिजेक्ट कर दिया गया और कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में नौकर की भूमिका निभाने वाले उनके दोस्त राजू को चुन लिया गया। लेकिन कपिल की लगन और आत्मविश्वास ने उन्हें दिल्ली जाने और फिर से ऑडिशन देने के लिए मजबूर किया। और इस बार उनका चयन हो गया और आखिरकार 2007 में वह शो के विजेता बन गए।
टीवी के सबसे सफल कॉमेडियन और होस्ट
लाफ्टर चैलेंज की जीत के साथ कपिल शर्मा के सफलता की यात्रा शुरू हुई। मुश्किलें तो आती रहीं, लेकिन कपिल ने अपनी मां के साथ मिलकर सबका डटकर सामना किया। उन्होंने अपना खुद का कॉमेडी शो, कॉमेडी नाइट विद कपिल शुरू किया, जो टेलीविजन पर बेहद सफल रहा और सफल होस्ट और कॉमेडियन की सूची में अपना नाम दर्ज कराया। उन्होंने अवॉर्ड शो होस्ट करना भी शुरू किया। कपिल टैलेंट का भंडार हैं। होस्टिंग, एक्टिंग से लेकर सिंगिंग तक कपिल ने सब कुछ किया है। उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो ‘स्टार या रॉकस्टार’ में हिस्सा लिया, जहां उन्हें दिग्गज गायक लता मंगेशकर, सोनू निगम और सलीम-सुलेमान ने सराहा।