Last Updated:
Vrishabh Rashi : काशी के ज्योतिषाचार्य कहते हैं कि आज वृषभ राशि के जातकों का पुराना रुका हुआ काम पूरा होगा. जो लोग लंबे समय से बीमार हैं, आज उनके स्वास्थ्य में सुधार दिखाई देगा.
वृषभ राशि दैनिक राशिफल
हाइलाइट्स
- पुराना रुका हुआ काम पूरा होगा.
- स्वास्थ्य में सुधार दिखाई देगा.
- आपको करियर में सफलता मिलेगी.
वाराणसी. वैदिक हिन्दू पंचांग के अनुसार, 2 अप्रैल को चैत्र शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और बुधवार का दिन है. इस दिन कृतिका नक्षत्र और आयुष्मान योग का संयोग बन रहा है. ये योग वृषभ राशि वालों के लाइफ में कई बदलाव लेकर आएगा. आइए काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए बुधवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिए कैसा रहने वाला है.
काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय कहते हैं कि आज वृषभ राशि के जातकों का पुराना रुका हुआ काम पूरा होगा. जो लोग लंबे समय से बीमार हैं आज उनके स्वास्थ्य में सुधार दिखाई देगा.
मानसिक तनाव ज्यादा
आज वृषभ राशि वालों को करियर के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. जो लोग लंबे समय से नौकरी में बदलाव की सोच रहे हैं, उनके लिए भी ये समय अनुकूल है. आज आपको ऑफिस में मेहनत ज्यादा करना होगा, जिसके कारण आप मानसिक रूप से थोड़े तनाव में भी रहेंगे.
बिजनेस में होगा फायदा
आज बिजनेस के क्षेत्र में वृषभ राशि वालों को फायदा होगा. यदि आप एक्सपोर्ट इम्पोर्ट के काम से जुड़े हैं तो आज आपको बंपर फायदा हो सकता है. आज आपकी आर्थिक स्थिति भी पहले से मजबूत होगी. आज वृषभ राशि वालों की लव लाइफ में थोड़ा उतार चढ़ाव देखा जाएगा. छोटी-छोटी बातों को लेकर आपके पार्टनर से आपका विवाद हो सकता है. आज आप अपने पार्टनर को जितना ज्यादा समय देंगे उसको उतना बेहतर तरीके से समझ पाएंगे.
शुभ रंग, शुभ अंक
आज आपका शुभ रंग आसमानी और शुभ अंक 4 है. आज आप भगवान गणेश को अक्षत और दूर्वा अर्पित करें. उन्हें मोदक का भोग लगाएं. इससे आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी.