वाराणसी: अप्रैल महीने में भी यूपी में बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर ताजा अपडेट सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार 3 अप्रैल को यूपी के 20 जिलों में काले बादल छाएंगे और हल्की बारिश की भी संभावना है. हालांकि यह दौर सिर्फ 24 घंटे तक रहेगा. इससे पूर्वी और पश्चिमी यूपी के दक्षिण भाग के जिले प्रभावित होंगे.
IMD के मुताबिक बुधवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान दिन चढ़ने के साथ धूप की तल्खी भी बढ़ेगी. वहीं, 3 अप्रैल को यूपी के कई जिलों में बादल छाएंगे. इस दौरान आगरा, फिरोजाबाद, झांसी, मैनपुरी, इटावा, ललितपुर, जालौन, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र और मिर्जापुर में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
शहर | तापमान अधिकतम/न्यूनतम | AQI |
लखनऊ | 36.7/16.7 | 122 |
आगरा | 36.6/16.7 | 152 |
कानपुर | 35.0/15.8 | 106 |
मेरठ | 34.2/17.4 | 131 |
वाराणसी | 38.5/17.2 | 111 |
(नोट – यह आंकड़ा मंगलवार का है)
नया पश्चिमी विक्षोभ करेगा प्रभावित
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की 3 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिसके कारण यूपी के कई जिलों में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. अनुमान है कि अगले 6 से 7 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस का उछाल आएगा. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होगी.
प्रयागराज में पारा फिर 40 के करीब
यूपी के प्रयागराज में पारा फिर 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को यूपी का सबसे गर्म जिला प्रयागराज रहा. यहां अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, नजीबाबाद में सबसे कम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस रहा.
शहर अधिकतम न्यूनतमलखनऊ 36.7 16.7आगरा 36.6 16.7कानपुर 35.0 15.8मेरठ 34.2 17.4वाराणसी 38.5 17.2
(नोट – यह आंकड़ा मंगलवार का है)
शहर एयर क्वालिटी इंडेक्स लखनऊ 122आगरा 152कानपुर 106मेरठ 131वाराणसी 111