Sonbhadra News – एनसीएल ने मानसून के दौरान औसत से अधिक बारिश के बावजूद वित्त वर्ष 2024-25 में 139 मिलियन टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को हासिल कर लिया है। कंपनी ने 137.7 मिलियन टन कोयला बिजली घरों सहित उपभोक्ताओं को…
अनपरा,संवाददाता। एनसीएल खदान क्षेत्र में मानसून के दौरान औसत से कही अधिक बारिश के कारण निर्धारित लक्ष्य से बुरी तरह पिछड़ रहे एनसीएल ने दूसरी छमाही में शानदार वापसी करते हुए अपने वित्त वर्ष 2024 -25 के 139 मिलियन टन के सालाना कोयला उत्पादन लक्ष्य को हासिल कर लिया है। एनसीएल ने राष्ट्र की ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए चालू वित्त वर्ष में बिजली घरों सहित सभी उपभोक्ताओं को 137.7 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया है। प्रमुख बात यह रही है कि इस क्रम में एनसीएल ने लगभग 85 प्रतिशत कोयला पर्यावरण अनुकूल अर्थात रेल, एमजीआर व बेल्ट पाइप कंवेयर विधियों के माध्यम से प्रेषित किया है। इस शानदार उपलब्धि पर सीएमडी एनसीएल बी. साईराम व निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) जितेन्द्र मलिक व निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) सुनील प्रसाद सिंह ने एनसीएल टीम को बधाई दी है। उन्होंने कंपनी की इस सफलता का श्रेय एनसीएल कर्मियों की मेहनत व राष्ट्र की ऊर्जा जरूरतों के प्रति उनके अटूट समर्पण को दिया है ।लक्ष्य हासिल करने के बाद मंगलवार को सीएमडी सहित समस्त निदेशकमंडल ने एनसीएल की विभिन्न परियोजनों का दौरा किया व एनसीएल कर्मियों के कठिन प्रयास व टीम वर्क के लिए उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर कर्मियों से सीधे रूबरू होते हुए सीएमडी एनसीएल ने कहा कि एनसीएल कर्मियों ने कठिन परिदृश्य में विभिन्न बाधाओं को पार करते हुए लक्ष्यों को पूरा किया है, जिसके लिए समस्त एनसीएल टीम बधाई की पात्र है l एनसीएल क्षेत्र में वर्ष 2023-24 के मुकाबले एनसीएल परिक्षेत्र में वर्ष 2024-25 में 218 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई, इसके बाबजूद भी कंपनी ने वर्ष 2023-24 की तुलना में वर्ष 2024-25 में लगभग दो मिलियन टन से अधिक कोयला उत्पादन किया है।