Sonbhadra News – ईद-उल-फितर पर यूपी में कटौती मुक्त बिजली की आपूर्ति की गई। 358.785 मिलियन यूनिट की मांग के बावजूद, 379.355 मिलियन यूनिट बिजली उपलब्ध रही। इससे नगर पंचायत और तहसील क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को राहत मिली।…

अनपरा,संवाददाता। ईद-उल-फितर पर सोमवार को प्रदेशवासियों को कटौती मुक्त बिजली की आपूर्ति की गयी। यूपीएसएलडीसी सूत्रों के मुताबिक इस दिन प्रदेश में बिजली की प्रतिबन्धित मांग 358.785 मिलियन यूनिट तक पहुंची लेकिन प्रतिदिन करने वाली रोस्टिंग की लगभग 21 मिलियन यूनिट वापस ले ली गयी और प्रदेशवासियों को दिन भर निर्बाध 379..355 मिलियन यूनिट बिजली की आपर्ति जारी रही। नगर पंचायत और तहसील क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ताओं की इसका काफी लाभ मिला और बाजारों में बिजली कटौती नही होने से भीषण गर्मी में लोगों ने बड़ी राहत की सांस ली। इससे पूर्व इसी माह में 13 मार्च होलिका दहन और 14 मार्च ,होली के दिन पर भी यूपीएसएलडीसी ने कटौती मुक्त बिजली आपूर्ति की थी। प्रदेश में वर्तमान में सरप्लस बिजली को देखते हुए तहसीलों और नगर पंचायत क्षेत्रों के उपभोक्ता पहले ही जिलामुख्यालयों की तरह कटौतीमुक्त बिजली आपूर्ति की मांग करते रहे है। नगर पंचायत और तहसीलों में फिलहाल 2.30 घंटे बिजली की रोस्टिंग की जाती रही है।