Last Updated:
Vastu Tip of the Day: सौरभ हत्याकांड के बाद से ही नीला ड्रम चर्चा का विषय बन गया है और पूरे देश में नीला ड्रम वायरल हो गया है. लेकिन अगर वास्तु के अनुसार, आप ड्रम को सही दिशा में रखेंगे तो यह आपके नुकसान का नही…और पढ़ें
घर के इस दिशा में रखें नीला ड्रम
मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड के बाद से ही नीला ड्रम पूरे देश में वायरल हो रहा है. हर कोई नीले ड्रम की ही चर्चा कर रहा है और हर दूसरी रिल्स नीले ड्रम पर ही बन रही है. इस हत्याकांड की वजह से नीला ड्रम बदनाम हो गया है और चर्चा का विषय बन गया है लेकिन वास्तु के अनुसार, अगर आप नीला हो या फिर कोई अन्य रंग का ड्रम सही दिशा में रखते हैं तो यह आपको नुकसान कम और फायदा ज्यादा पहुंच सकता है. घर की हर चीज को रखने के लिए एक दिशा तय है, अगर आप वास्तु के तहत दिशाओं का ध्यान रखते हैं तो पत्नी वार नहीं करेगी, बल्कि प्यार लुटाएगी. आइए जानते हैं किस दिशा में ड्रम रखना सही रहेगा…
धन धान्य की नहीं होगी कमी
अगर आप अनाज का ड्रम रखना चाहते हैं तो उसके लिए उत्तर-पश्चिम दिशा यानी वायव्य कोण सही रहेगा. इसके साथ ही आप इस दिशा में मसाले, दाल, चावल समेत सभी अनाजों के भंडारण की व्यवस्था कर सकते हैं. इस दिशा में अनाज, मसाले, दाल आदि चीजों रखने से धन धान्य की कमी नहीं होती है.
परिवार में रहेगी सुख-शांति
घर का डस्टबिन बेहद महत्वपूर्ण होता है और इसलिए डस्टबिन को हमेशा घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा या उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर होनी चाहिए. इस दिशा में डस्टबिन रखना बहुत महत्वपूर्ण होता है लेकिन ध्यान रखें कि डस्टबिन घर से बाहर नहीं होना चाहिएस, इसे अंदर की तरफ ही रखें. ऐसा करने से घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहती है और घर के मुखिया का स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहता है.
माता लक्ष्मी की रहेगी कृपा
घर में पानी की टंकी हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में रखना अच्छा माना जाता है. अगर यह दिशा संभव नहीं है तो आप उत्तर की दिशा में पानी की टंकी रखवाना उत्तम रहेगा. इस दिशा में पानी की टंकी रखने से माता लक्ष्मी की कृपा रहती है और धन धान्य में वृद्धि होगी. वहीं अगर आप भूमिगत टंकी बनवा रहे हैं तो उत्तर-पूर्व दिशा यानी ईशान कोण में रखना अच्छा होगा.
पति पत्नी के रिश्ते होंगे मजबूत
अगर आप खाने पीने की चीजों को लंबे समय तक स्टोर करना चाहते हैं तो उसके लिए दक्षिण-पश्चिम यानी नैत्रत्य कोण दिशा में रखें. यह दिशा खाने पीने की चीजों को भंडार करने के लिए उत्तम मानी जाती है. ड्रेसिंग टेबल को रखने के लिए वास्तु में दिखा बताई गई है, इसके लिए आप घर के उत्तर, पूर्व, या पश्चिम दिशा में ड्रेसिंग टेबल रख सकते हैं, ऐसा करने से पति पत्नी के बीच रिश्ते मजबूत होंगे.