Sonbhadra News – ईद उल फितर पर ऊर्जांचल में नमाज अदा की गई। रमजान के बाद, अकीदतमंद मस्जिदों में पहुंचे और एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। अनपरा में कालानी जाम मस्जिद में सुबह 08:10 पर नमाज पढ़ी गई। सुरक्षा व्यवस्था…

अनपरा,संवादाता। ईद उल फितर पर ऊर्जांचल में पूरी अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की गयी। रमजान के महीने भर चले रोजों के बाद अकीदतमंद सुबह से ही विभिन्न मस्जिदों पर नमाज के लिए पहुंचने लगे। अनपरा कालानी जाम मस्जिद में सुबह 08:10 पर नमाज पढ़ी गयी जिसके बाद एक दूसरे से गले मिल ईद की मुबारक बाद एक दूसरे को दी गयी। नूरिया मौहल्ला मस्जिद,पहाड़ी मस्जिद,डिबुलगंज जामा मस्जिद समेत बीना की मस्जिद और एनटीपीसी शक्तिनगर की मस्जिद में भी क्रमश: नौ बजे तक नमाज अदा कर एक दूसरे से गले मिलने का दौर चलता रहा। अनपरा कालोनी समेत कई मस्जिदों में जगह कम पड़ने के कारण बाहर तक अकीदतमंद नमाज अदा करने को मजबूर रहे। इस दौरान किसी भी जगह से कोई भी अप्रिय घटना की सूचना नही है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही।