Sonbhadra News – सोमवार को सोनभद्र में ईद उल फितर का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा की गई, जिसमें लोग नए कपड़ों में शामिल हुए। मौलाना जूबेर आलम ने कहा कि यह दिन मदद और सद्भाव का है।…

सोनभद्र। सोनांचल में सोमवार को ईदगाहों व मस्जिदों में ईद की नमाज अकीदत से अदा की गई। रोजेदारों ने गले मिलकर एक दूसरे को मुबारकबाद दी। बच्चे, बूढ़े व जवान सभी नये परिधान में ईदगाहों पर पहुंचे। लोगों ने ईद उल फितर की नमाज पढ़कर नेकी व सलामती की दुआ मांगी। राबर्ट्सगंज समेत विभिन्न ईदगाहों में नमाज पढ़ी की गई। सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात रहे। डाला क्षेत्र में ईद उल फितर प्रेम सद्भाव का त्यौहार सोमवार को बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास एवं खुशियों के साथ मनाया गया। ईद की नमाज सुबह 8.15 बजे न्अदा कराई। डाला जामा मस्जिद के मौलाना जूबेर आलम ने कहा कि इस्लाम के पैगंबर हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम भी मीठी ईद मनाते थे, जो मदद एवं सद्भाव का पैगाम देता है वहीं लोग अल्लाह का शुक्र अदा करते हैं। कहा कि अल्लाह ने तीस दिन रोजे रखने की ताकत दिया। ईद का त्यौहार बड़े ही खुशी व एक दूसरे से मोहब्बत इजहार करने का दिन है। नमाज बाद सभी की मगफिरत की दुआएं मांगी और मुल्क की हिफाजत के लिए दुआ किया। ईद की नमाज बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया। सुरक्षा व्यवस्था में डाला चौकी इंचार्ज आशीष पटेल मय फोर्स डटे रहे। इस दौरान सदर जहीरूद्दीन, नायब सदर इस्तियाक अहमद, सेकेट्री व सरपरस्त फिरोज खान, गुलाम मुस्तफा ऊर्फ झंडू भाई, अनवर, लाडले सैयद, सरवर हुसैन, आमिल बेग, शहनवाज शाह, फिरोज खान, जावेद खान समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इसी तरह दुद्धी, घोरावल, बभनी, चोपन, डाला आदि क्षेत्रों में ईद की नमाज अदा की गई।