रियान पराग
राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम IPL 2025 में 30 मार्च को अपनी पहली जीत दर्ज करने में सफल रही। राजस्थान ने गुवाहाटी में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से मात दी। इस तरह राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग ने अपनी कप्तानी में पहली जीत का स्वाद चखा। हालांकि, इस जीत के साथ ही उनके लिए एक बुरी खबर आई है। रियान पराग पर भारी जुर्माना लगाया गया है। उन पर ये जुर्माना चेन्नई के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के लिए लगाया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL ने यह जानकारी दी।
पराग पर लगा 12 लाख का फाइन
IPL ने रविवार को एक बयान में कहा कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग पर गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 11वें मैच के दौरान उनकी टीम द्वारा स्लो ओवर रेट बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है। बयान के मुताबिक, यह IPL के कोड ऑफ कंडक्ट के न्यूनतम ओवर रेट से जुड़े अपराधों से संबंधित नियम 2.2 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए रियान पराग पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
जुर्माना झेलने वाले दूसरे कप्तान
IPL 2025 में यह पहली बार नहीं हैं जब किसी कप्तान पर स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगा है। रियान पराग से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या भी जुर्माने का सामना कर चुके हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए एक मैच में स्लो ओवर रेट के कारण उन पर 12 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया था। पिछले सीजन इसी गलती की वजह से हार्दिक पर एक मैच का बैन लगा था, जिसके चलते वह IPL 2025 में मुंबई की ओर से पहला मैच नहीं खेल पाए थे।
संजू की जगह पराग संभाल रहे कमान
गौरतलब है कि रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान हैं क्योंकि संजू सैमसन पूरी तरह फिट नहीं हैं। यही वजह है कि संजू राजस्थान की ओर से अब तक सिर्फ एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलते नजर आए जबकि ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका में दिखाई दिए। अब देखना दिलचस्प होगा कि संजू की कप्तान के तौर पर कब तक वापसी हो पाती है।
यह भी पढ़ें:
जीत के बाद नीतीश राणा ने खोला विस्फोटक पारी का राज, बताया किसका था नंबर-3 पर भेजने का फैसला
CSK के खिलाफ राजस्थान के स्पिनर ने रच दिया इतिहास, IPL में सिर्फ तीसरी बार हुआ ऐसा