Last Updated:
Mirzapur Vindhya Mahotsav: यूपी के मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में नवरात्रि पर भक्तों की भीड़ लगी रहती है. ऐसे में विंध्य महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस विंध्य महोत्सव में देश के विभिन्न नाम…और पढ़ें
विंध्य महोत्सव
हाइलाइट्स
- विंध्य महोत्सव में संगीत, नृत्य और भरतनाट्यम का संगम होगा.
- साधो द बैंड ग्रुप और सोनल मान सिंह प्रस्तुति देंगे.
- नवरात्रि में मां विंध्यवासिनी धाम में आयोजन होगा.
मिर्जापुर: यूपी के मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी धाम में नवरात्रि में संगीत, नृत्य और भरतनाट्यम का अनोखा संगम देखने को मिलेगा. देश के विभिन्न नामचीन कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. इनमें साधो द बैंड ग्रुप और पद्य विभूषण सोनल मान सिंह के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. नवरात्रि में मां के धाम में विंध्य महोत्सव का आयोजन होता है. 9 दिनों तक अलग-अलग कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी जाती है. इसबार का विंध्य महोत्सव बेहद खास और भव्य होने जा रहा है.
नवरात्रि के पहले दिन लोकगायिका पद्यश्री उर्मिला श्रीवास्तव और विंस डांस एकेडमी के द्वारा महिषासुर मर्दिनी और शिव तांडव नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी. 31 मार्च को बॉलीबुड सिंगर वरदान सिंह और स्थानीय कलाकार लोगों को मंत्रमुग्ध करते नजर आएंगे. 2 अप्रैल को प्रेम प्रकाश दूबे का भवन और 3 अप्रैल को मणिपुर नृत्य और हरिहरपुर घराना का शास्त्रीय संगीत का आनंद लोग ले सकेंगे.
साधो द बैंड ग्रुप छोड़ेंगे छाप
4 अप्रैल को चर्चित साधो द बैंड के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. यह बैंड दिल्ली के चर्चित बैंड हैं. इन कलाकारों के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. 5 अप्रैल को मशहूर कलाकार व पद्यविभूषण सोनल माब सिंह के द्वारा भरत नाट्यम और छह अप्रैल को नृत्यांजलि फाउंडेशन के द्वारा नवदुर्गा लघु नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया जाएगा. इसके अलावा अलग-अलग कलाकार अलग-अलग दिन पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
यहां होगा आयोजन
रोडवेज परिसर में आयोजित होने वाले विंध्य महोत्सव के नोडल अधिकारी ने बताया कि रात्रि में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. डीएम प्रियंका निरंजन के निर्देशन में इस बार नामचीन कलाकारों के द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. इनमें साधो द बैंड ग्रुप और भरतनाट्यम सोनल मान सिंह की प्रस्तुति देखने को मिलेगी.