Last Updated:
Eid Shopping: ईद पर बहराइच में अलीना कट सूट की जबरदस्त डिमांड रही. मुंबई से शुरू हुए इस सूट की कीमत 1800-4000 रुपये रही. चौहान सूट शॉप पर इसकी बिक्री में भारी बढ़ोतरी हुई.
अलीना कट सूट!
हाइलाइट्स
- ईद पर अलीना कट सूट की जबरदस्त डिमांड रही.
- रशियन प्लाजो के साथ सूट का लुक हिट हुआ.
- चौहान सूट शॉप पर बिक्री में भारी बढ़ोतरी हुई.
बहराइच: ईद पर जहां लोग जमकर खरीदारी कर रहे थे, वहीं इस बार ईद में मुंबई के नाखुदा मोहल्ले से शुरू हुए अलीना कट सूट का चलन देखने को मिला. एक्टर के पहनने के बाद, इस सूट की डिमांड बहराइच में भी जबरदस्त बढ़ी. इस सूट की कीमत 1800 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक रही. रशियन प्लाजो के साथ सूट का बेहतरीन लुक भी इस साल की खासियत रहा.
अलीना कट सूट की खासियत
महिलाओं के लिए तरह-तरह के सूट होते हैं, लेकिन इस बार ईद में जो सूट सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, वह था अलीना कट सूट. इसमें नीचे रशियन प्लाजो है, और ऊपर अलीना कट सूट, जो देखने में बहुत ही सुंदर और आकर्षक लगता है. इसके अलावा, इसमें कई रंगों की वैरायटी भी उपलब्ध है, जिसकी इस बार ईद में खूब डिमांड रही. पिछले साल ईद में नायरा सूट की डिमांड थी, लेकिन इस बार अलीना कट सूट ने वह रिकॉर्ड तोड़ दिया.
बहराइच में अलीना कट सूट की जोरदार बिक्री
बहराइच शहर के मुख्य बाजार नानपारा मस्जिद के सामने स्थित चौहान सूट शॉप, जो लगभग 40 साल पुरानी है, पर इस बार अलीना कट सूट की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. दुकान के मालिक सुमित चौहान ने बताया कि इस बार ईद की खरीदारी के दौरान महिलाओं का पहला सवाल अलीना कट सूट के बारे में ही होता था. इसके अलावा, जिम्मी चू कपड़ों ने भी धमाल मचाया, और जिन ग्राहकों ने सिले हुए सूट नहीं खरीदे थे, वे जिम्मी चू कपड़ों की ओर दौड़े. जिम्मी चू कपड़े की साड़ियां भी बहुत बिक रही हैं.
चौहान सूट शॉप, जिसका संचालन सुमित चौहान करते हैं, बहराइच शहर के सालारगंज मोहल्ले में स्थित है.