Last Updated:
Dudhwa National Park : यहां सैलानी लगातार पहुंच रहे हैं और वन्य जीवों का दीदार कर रहे हैं. बीते दिनों जिसके लिए वो सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर दुधवा पहुंचे थे, वो मुराद पूरी हो गई.
बाघ के दीदार
हाइलाइट्स
- सैलानियों ने दुधवा नेशनल पार्क में बाघ देखा.
- वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
- दुधवा नेशनल पार्क में 160 बंगाल टाइगर्स हैं.
लखीमपुर खीरी. दुधवा नेशनल पार्क के जंगल का एक वीडियो चर्चा में आ गया है. यहां पहुंचे सैलानी जिप्सी पर सवार होकर दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक उनकी जिप्सी के आगे झाड़ियां से निकालकर बाघ आ गया. इस तरह जिसके लिए वो सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर दुधवा पहुंचे थे, वो मुराद पूरी हो गई. इन दिनों यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के तराई में स्थित दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में सैलानी लगातार पहुंच रहे हैं. इस दौरान वो वन्य जीवों का दीदार भी कर रहे हैं.
पिछले दिनों जैसे ही सैलानी जिप्सी पर सवार होकर बीच जंगल में पहुंचे, वन राज झाड़ियों से बाहर निकल आए. ठीक अपने सामने बाघ को देखकर सैलानी रोमांचित हो उठे और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ये बाघ सुबह की शिफ्ट में जंगल सफारी के लिए सैलानियों को नजर आया.
दुधवा नेशनल पार्क खीरी जिले के तराई में स्थित है और ये वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक प्रमुख आकर्षण है. हर साल यहां देश-विदेश से पर्यटक आते हैं और बाघों समेत अन्य वन्यजीवों को देखते हैं. दुधवा नेशनल पार्क के सोनारीपुर रेंज में अब सैलानियों को एक सींग वाले गैंडा भी देखने को मिल जाएंगे, क्योंकि दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में अब 4 गैंडों को आजाद कर दिया गया
है.
दुधवा की खासियत
दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों में बंगाल टाइगर्स बाघों का दीदार के लिए हजारों सैलानी यहां आते हैं . दुधवा टाइगर रिजर्व में जंगलों में बंगाल टाइगर्स की संख्या इस समय करीब 160 है. जंगल सफारी के लिए पहुंच रहे पर्यटकों को इनमें से कई बाघ देखने को मिल रहे हैं, जिसे देखकर पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं.