Last Updated:
Mohanlal apologises over Empuraan’s riot scene controversy: अभिनेता मोहनलाल ने अपनी फिल्म एल2: एम्पुरान में दंगों के के सीन्स दिखाने को लेकर माफी मांगी है. मलयालम स्टार ने चल रहे विवाद के बीच रविवार को सोशल मीड…और पढ़ें
नई दिल्लीः मोहनलाल इन दिनों अपनी हालिया फिल्म एल2: एम्पुरान को लेकर लेकर चर्चा में हैं जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार किया है और फिल्म 2 दिन में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. लेकिन अब फिल्म को लेकर विवाद पनप रहा है और कई लोगों ने इसके गुजरात दंगे जैसे सीन्स पर आपत्ति जताई है. इसके बाद मलयालम स्टार मोहनलाल ने अपनी फिल्म एल2: एम्पुरान को लेकर चल रहे विवाद पर एक बयान जारी किया है. बता दें कि 2002 के गुजरात दंगों का जिक्र करने के कारण यह फिल्म विवादों में फंस गई है. मलयालम स्टार ने दर्शकों को परेशान करने के लिए माफी मांगी है.
बयान के एक हिस्से में कहा गया है, ‘मुझे पता है कि ‘लूसिफर’ फ्रैंचाइजी के दूसरे भाग ‘एम्पुरान’ के निर्माण में कुछ राजनीतिक और सामाजिक विषयों को शामिल किया गया है, जिससे मेरे कई चाहने वालों को परेशानी हुई है. एक कलाकार के रूप में, यह सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है कि मेरी कोई भी फिल्म किसी भी राजनीतिक आंदोलन, विचारधारा या धार्मिक संप्रदाय के प्रति शत्रुतापूर्ण न हो. इसलिए, मैं और एम्पुरान टीम मेरे प्रियजनों को हुई परेशानी के लिए ईमानदारी से खेद व्यक्त करते हैं, और यह समझते हैं कि इसके लिए जिम्मेदारी हम सभी की है जिन्होंने फिल्म पर काम किया है. हमने मिलकर फिल्म से ऐसे विषयों को हटाने का फैसला किया है.’
अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया पर कहा, ‘मैंने पिछले चार दशकों से आप लोगों में से एक के रूप में अपना फिल्मी करियर जिया है. आपका प्यार और भरोसा ही मेरी एकमात्र ताकत है. मेरा मानना है कि मोहनलाल से बड़ा कोई नहीं है…प्यार के साथ, मोहनलाल #L2E #Empuraan (sic).’ गौरतलब है कि हाल ही में, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी राज्य में फिल्म की स्क्रीनिंग में भाग लिया और चर्चा में Empuraan टीम का सपोर्ट करते हुए कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को हर कीमत पर संरक्षित किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘एक लोकतांत्रिक समाज में, एक नागरिक की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा की जानी चाहिए. कलाकृति और कलाकारों को नष्ट करने और प्रतिबंधित करने के हिंसक आह्वान फासीवादी दृष्टिकोण की नई अभिव्यक्तियां हैं. वे लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन हैं. फिल्में बनाने, उन्हें देखने, उनका आनंद लेने, उनका मूल्यांकन करने, सहमत होने और असहमत होने आदि के अधिकारों को नहीं खोना चाहिए. इसके लिए, इस देश की एकजुट आवाज उठनी होनी चाहिए, जो लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष मूल्यों में निहित है.’ L2 में मोहनलाल के अलावा पृथ्वीराज, अभिमन्यु सिंह और मंजू वारियर अभिनीत, एम्पुरान 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.