PM Modi in Mann Ki Baat: देश के प्रधानमंत्री आज अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में कई ऐसी फूलों से जुड़ी कहानियां साझा की, जिसे सुनकर लोग प्रेरित हो रहे हैं. पीएम मोदी ने मन की बात प्रोग्राम में महुआ के फूलों (Mahua flower) कुकीज और गुजरात के कृष्ण कमल की कहानी देशवासियों के साथ शेयर की. उन्होंने कहा कि फूल सिर्फ मंदिरों की शोभा या घर की सजावट के काम तक ही सीमित नहीं होता है. आज इनसे नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं.
महुआ के फूल हैं खास
पीएम मोदी ने कहा कि महुआ के फूल गांवों और आदिवासी समुदायों के लिए खास हैं. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के राजाखोह गांव में चार बहनों ने महुआ से कुकीज बनाना शुरू किया. उनकी मेहनत से ये कुकीज इतनी पसंद की जा रही हैं कि मांग भी बढ़ती जा रही है. एक बड़ी कंपनी ने इन बहनों को फैक्ट्री में काम करने की ट्रेनिंग दी. इससे प्रेरित होकर गांव की कई महिलाएं भी इस काम में जुट गईं.
तेलंगाना के आदिलाबाद जिले की दो बहनों की कहानी भी कम रोचक नहीं है. उन्होंने महुआ के फूलों से तरह-तरह के पकवान बनाए, जिनमें आदिवासी संस्कृति की झलक है. लोग इन पकवानों को खूब पसंद कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि ये महिलाएं अपने जज्बे से फूलों की यात्रा को नई दिशा दे रही हैं.
पीएम मोदी ने कहा, “आप भी अपने आसपास फूलों की ऐसी खास कहानियां देखें और मुझे लिखें. अपने अनुभव और विचार साझा करें. हो सकता है, आपके आसपास कुछ ऐसा हो जो आपको आम लगे, लेकिन दूसरों के लिए नया और रोचक हो.ऐसी कहानियां हमें प्रेरणा देती हैं.
क्या है महुआ के फूल और इसके फायदे
महुआ बहुत तेजी से बढ़ने वाला वृक्ष है.यह लगभग 20 मीटर तक ऊंचा वृक्ष है. इस पेड़ की छाल, तना, जड़, पत्तियां, फूल जिसे महुआ के फूल कहते हैं, सभी बेहद फायदेमंद होते हैं. इनमें कई तरह के औषधीय गुण होते हैं.
– महुआ में आयरन, कैल्शियम, विटामिंस, एंटीऑक्सीडेंट्स आदि होते हैं. इसका वैज्ञानिक नाम मधुका लॉन्गीफोलिया है. वसंत ऋतु में इसके फूल खूब खिलते हैं. ये फूल रात में पेड़ से गिर जाते हैं.
-इसमें नेचुरल शुगर होता है. यह शरीर को ऊर्जा प्रदान करती है. इसके बीज से तैयार तेल स्किन के लिए हेल्दी है. त्वचा को नमी प्रदान करता है. यह सूजन कम करने में कारगर है,
-इसके फूलों, बीजों, फलों के सेवन से पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है. अपच, गैस, ब्लोटिंग जैसी समस्याएं दूर रहती हैं. इसमें मौजूद गुण सर्दी-खांसी, ज्वाइंट पेन, ब्रोंकाइटिस आदि में फायदेमंद होता है.
इनपुट-आईएएनएस