म्यांमार में भूकंप से मची दहशत।
नेपीडॉ। म्यांमार की धरती 72 घंटे में चौथी बार जोरदार भूकंप के झटकों से हिल गई है। न्यूजवीक ने अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के हवाले खबर दी है कि रविवार को म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के पास काफी ताकतवर भूकंप आया। इससे लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर इस बार 5.1 बताई गई है।
बता दें कि यह भूकंप शुक्रवार को आए विनाशकारी 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद आए झटकों की श्रृंखला का हिस्सा था, जिसके परिणामस्वरूप कई इमारतें ढह गईं और बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा। म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,600 से अधिक हो गई है, जबकि 3,400 से अधिक लोग लापता बताए गए हैं। बचाव अभियान जारी है।