Sonbhadra News – सोनभद्र में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध नशीली दवाओं पर नियंत्रण के लिए छापेमारी की। कुंडा हिरनखुरी में बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर को सील किया गया और संदिग्ध दवाओं…
सोनभद्र, संवाददाता। नशील दवाओं पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने घोरावल क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान शिवद्वार के कुंडा हिरनखुरी में बिना लाइसेंस के चल रहे एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। दो औषधियां संदिग्ध मिली, जिनको जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। जिलाधिकारी बीएन सिंह और सहायक आयुक्त औषधि विंध्याचल मंडल संदीप कुमार गुप्ता के निर्देश पर औषधि निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य व शिवद्वार चौकी इंचार्ज रामज्ञान यादव ने घोरावल क्षेत्र में मेडिकल स्टोर की दुकानों पर छापेमारी की। इस बीच गोपनीय सूचना के आधार पर टीम ने कुंडा हिरनखुरी, शिवद्वार स्थित वाराणसी दवा खाना की जांच की गई। जिसमें पाया गया कि मोहम्मद मुस्तफा अहमद फारूकी की तरफ से बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित किया जा रहा था। मेडिकल स्टोर में अवैध दवाएं पायी गई। औषधि निरीक्षक ने बताया कि मेडिकल स्टोर में विक्री के लिए भंडारित दवाएं रखी गई थी। जिनका मूल्य लगभग 60 हजार के आस-पास थी। लाइसेंस नहीं रहने से मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया गया। साथ ही दो संदिग्ध औषधियों का नमूना लिया गया। संग्रहित औषधि की जांच के लिए राजकीय जन विश्लेषक को भेजा गया। ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि लैब की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त ड्रग एक्ट के अन्तर्गत न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तरह की छापेमार की कार्यवाही आगे भी की जायेगी। जिससे की जनपद में नशीली दवाओं की विक्री व दुरुपयोग पर नियंत्रण किया जा सके। कहा कि इसको लेकर जिले में समय-समय पर अभियान चलाकर छापेमारी की कार्रवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त जांच दल में विभाग के अन्य लोग मौजूद रहे।