Sonbhadra News – रामगढ़ के पन्नूगंज पुलिस ने बुधवार को तेलागड़ी गांव के पास 50 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर संजय को गिरफ्तार किया। संजय ने बताया कि उसे जैत गांव के एक व्यक्ति ने हेरोइन दी थी। वह कई स्थानों पर हेरोइन…

रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। पन्नूगंज पुलिस ने बुधवार को तेलागड़ी गांव के पास से 50 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। आरोप कई जगहों पर घूमकर हेरोइन बेचने का काम करता था। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली एक व्यक्ति हेरोइन की तस्करी करने जा रहा है। जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने तेलाड़ी के पास से तस्कर संजय, निवासी वार्ड नं. 13 आंबेडकर नगर राबर्ट्सगंज को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने के बाद उसके पास से 50.93 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसके संबंध में थाना पन्नूगंज पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर चालान कर दिया गया। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि जैत गांव निवासी एक व्यक्ति ने उसको हेरोइन बेचने के लिए दिया था। उसने बताया कि वह डाला, राबर्ट्सगंज, चोपन, ओबरा, अनपरा जैसी जगहों पर हेरोइन बेचने का काम करता है। पहले भी मैं कई बार हेरोइन कि तस्करी में जेल जा चुका हूं। इस मौके पर उ.नि. प्रेमशंकर मिश्रा, उ.नि. मो. इस्ललाम, का. रामजीत बिंद, दीपक गिरि आदि रहे।