Sonbhadra News – आरोग्य मेले में 122 मरीजों का हुआ इलाज ज से आए मरीजों ने मेले में अपना इलाज कराया। नगवां ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खलियारी के प्रभारी चिकित

खलियारी। हिन्दुस्तान संवाद। जिले की सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सोमवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। खलियारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयोजित मेले में 122 मरीजों की जांच कर दवाओं का वितरण किया गया। इस दौरान दूर दराज से आए मरीजों ने मेले में अपना इलाज कराया।
नगवां ब्लाक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खलियारी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अमित सिंह ने बताया कि सोमवार को मेला में कुल 122 मरीजों को दवा वितरण किया गया है। इसमें अधिकांश बुखार, खांसी, सुगर से सम्बंधित मरीजों का इलाज किया गया है। गर्भवती महिलाओं की जांच कर रही एएनएम सरस्वती देवी ने बताया कि हमारे यहां कुल 8 महिलाओं का वजन, बीपी, एचबी, एचआईवी की जांच कर उन्हें आयरन की गोली दी गई। दो महिलाओं की डिलेवरी भी हुई है। कैल्सियम दिया गया है। मेला में लैब टेक्नीशियन पवन कुमार ने बताया कि कुल 25 मरीजों का मलेरिया, टाइफाइड, सुगर का जांच हुआ है, जिसमें कोई भी मरीज पाजिटिव नहीं पाया गया है। मेला में सीएचओ सुनीता यादव, फार्मासिस्ट अनूप कुमार मरीजों को दवा वितरण करते हुए। आरोग्य मेला में क्षेत्र के खलियारी, बिहार के भी मरीज आते हैं। बलियारी, पंडरी, रायपुर, तेंदुआ, सुअरसोत, मांची, नगवां, दरमा, करही, बिहार सीकरी, सिकरवार, अधौरा से मरीज इलाज कराने आए।