Sonbhadra News – अनपरा के गरबंधा फीडरों की बिजली 26 मार्च से 10 दिनों तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी उपखण्ड अधिकारी अतीकुर रहमान ने दी। जर्जर तार और खम्भे बदलने के लिए यह कदम उठाया गया है, जिससे…
Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रWed, 26 March 2025 05:38 PM

अनपरा,संवाददाता। अनपरा-गरबंधा फीडरों की बिजली 26 मार्च से आगामी दस दिनों तक सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी। आरडीएसएस योजना के तहत 11 केवी के बिजली के जर्जर तार और खम्भे बदलने की कवायद के तहत यह आपूर्ति बाधित रहने की जानकारी उपखण्ड अधिकारी अनपरा अतीकुर रहमान ने दी है। अवर अभियन्ता अविनाश श्रीवास्तव ने बताया कि इस दौरान इन फीडरों पर सुबह व शाम की रोस्टिंग नही होगी। आगामी गर्मियों से पूर्व जर्जर तार बदलने के बाद भीषण गर्मियों में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली हासिल हो सकेगी।