Last Updated:
मुरादाबाद की फलक ने फुटबॉल में 25 से अधिक मेडल जीते हैं और नेशनल स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है. परिवार और कोच के सहयोग से वह भारत के लिए खेलने का सपना देख रही हैं.
इस लड़की ने जीते ढेरो मेडल।
हाइलाइट्स
- फलक ने फुटबॉल में 25 से अधिक मेडल जीते.
- फलक नेशनल स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रही हैं.
- परिवार और कोच के सहयोग से फलक का सपना भारत के लिए खेलना है.
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: ये शहर अपनी पीतल कला के लिए दुनियाभर में मशहूर है, लेकिन अब यहां के युवा खेल के मैदान में भी अपनी अलग पहचान बना रहे हैं. इसी कड़ी में एक नाम तेजी से उभर रहा है—फलक. महज एक साल में स्टेट और नेशनल स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर चुकी फलक अब तक 25 से अधिक मेडल अपने नाम कर चुकी हैं. उनका सपना भारत के लिए खेलकर देश का नाम रोशन करने का है.
नेशनल और स्टेट स्तर पर शानदार प्रदर्शन
फलक बताती हैं कि उन्होंने करीब डेढ़ साल पहले फुटबॉल खेलना शुरू किया था, लेकिन इस कम समय में ही उन्होंने स्टेट और नेशनल स्तर की कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर मेडल जीते हैं. बाराबंकी, लखनऊ, आगरा और बनारस जैसी जगहों पर आयोजित प्रतियोगिताओं में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है.
परिवार का मिल रहा साथ
फलक का कहना है कि इस सफलता के पीछे उनके परिवार, कोच और मेंटर्स का बहुत बड़ा योगदान है. फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद नासिर कमाल और उनकी कोच माधुरी मैम ने हर कदम पर उनका हौसला बढ़ाया. फलक चाहती हैं कि उनकी तरह दूसरी लड़कियां भी खेल के क्षेत्र में आगे आएं और अपने देश का नाम रोशन करें.
25 से अधिक मेडल जीतकर बढ़ाया शहर का मान
अब तक 25 से अधिक मेडल अपने नाम कर चुकी फलक हाल ही में कर्नाटक में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में भी मेडल जीतकर लौटी हैं. वह अपने प्रदर्शन को और बेहतर कर भारत के लिए खेलने का सपना देख रही हैं. फलक की सफलता यह साबित करती है कि मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन से कोई भी ऊंचाइयों को छू सकता है. मुरादाबाद की यह होनहार खिलाड़ी आने वाले समय में निश्चित ही देश का गौरव बढ़ाएगी.