Last Updated:
Shani Gochar 2025 Effects : 29 मार्च 2025 को शनि देव मीन राशि में गोचर करेंगे, जिससे सिंह राशि पर शनि की साढ़ेसाती शुरू होगी. सिंह राशि के जातकों को स्वास्थ्य, आर्थिक, दाम्पत्य जीवन और करियर में चुनौतियों का सा…और पढ़ें
सिंह राशि के जातकों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
हाइलाइट्स
- शनि गोचर 2025 में सिंह राशि पर साढ़ेसाती शुरू होगी.
- सिंह राशि के जातकों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
- आर्थिक और दाम्पत्य जीवन में भी चुनौतियाँ आएंगी.
Shani Gochar 2025 Effects : शनि देव का प्रभाव अक्सर ऐसा देखा गया है कि किसी भी राजा को पल भर में रंक बना दिया हो भले वह विक्रमादित्य क्यों ना हो. और विक्रमादित्य जैसों को विकलांग और दीन हीन बनाने के बाद भी पुनः राजपाठ सौंप दिया. यह सब शनिदेव की ही महिमा है.29 मार्च 2025 को शनि देव कुंभ राशि से निकलकर देवगुरु बृहस्पति की राशि मीन राशि में गोचर करने जा रही है 30 साल बाद शनि देव मीन राशि में कोचर करेंगे. इस महागोचर से मकर राशि की साडेसाती खत्म हो जाएगी साथ ही कर्क राशि से शनि देव की पनौती खत्म होकर सिंह राशि पर आरंभ हो जाएगी. सिंह राशि के जातकों का अगले ढाई वर्ष तक जीवन पर शनि देव का क्या प्रभाव रहेगा? आइये विस्तार से समझते हैं.
स्वास्थ्य : सिंह राशि की जातकों के जीवन में शनि देव का गोचर अष्टम भाव में होने जा रहा है इस भाव से सदैव ही शारीरिक कष्ट एवं मृत्यु और आयु का विचार किया जाता है. अष्टम भाव में शनि का गोचर बिल्कुल भी अच्छा नहीं माना जाता है. अगली ढाई वर्षो तक सिंह राशि के जातकों को विशेष स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. किसी भी प्रकार की बीमारी परेशानी से बचने के लिए नियम संयम का पालन करें. शराब मांस आदि चीजों का सेवन बिलकुल भी ना करें. किसी भी बीमारी के लक्षणों को अनदेखा न करें एवं स्वास्थ्य जांच समय-समय पर करावें.
आर्थिक : आर्थिक दृष्टि से देखा जाए तो अगले ढाई वर्ष आपको कर्ज उतारने एवं स्वयं के लिए आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए विशेष प्रयत्न करने का है. नियमों के पालन और अथाह मेहनत से आप धन अर्जित कर सकते हैं अन्यथा इस अवधि में आपको आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ेगा. खर्चों में वृद्धि होने के भी योग बन रहे हैं. कानूनी मामलों से बचें. अन्यथा कानूनी पछड़ों में फंसकर धन के बर्बाद होने का भी योग बन रहा है.
लव लाइफ / दाम्पत्य जीवन : शनि देव का कोचर सिंह राशि वालों के लिए दांपत्य जीवन में भी परेशानियां और कठिनाइयां लेकर आएगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की समस्या से आप परेशान रह सकते हैं. अष्टम भाव से शनि देव की दशम दृष्टि पंचम भाव पर पढ़ने से आपकी प्रेम संबंधों में भी दिक्कत उनका सामना करना पड़ेगा. संतान से संबंधित चिंताएं और परेशानियां आपके घेर सकती है.
करियर : सिंह राशि वाले जातकों के जीवन में जून से नवंबर के मध्य में करियर में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते है. नवंबर के बाद से कुछ समय आपके जीवन में करियर के लिहाज से अच्छा रहने वाला है.
उपाय : शनिवार के दिन महाराज दशरथ कृत नील शनि स्त्रोत का पाठ करने से शनि देव की पीड़ा से मुक्ति मिल जाएगी.