Last Updated:
UP Weather Forecast : यूपी में इस बार गर्मी के सीजन में कैसा मौसम रहेगा.. भारतीय मौसम विभाग यानि IMD ने इस बारे में अहम जानकारी साझा की है. आप भी जानें ये अहम डिटेल…
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण तापमान में तेजी आई है.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मार्च का महीना खत्म होने से पहले ही गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. इस साल तापमान बीते वर्षों की तुलना में कहीं अधिक तेजी से बढ़ रहा है, जिससे मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अप्रैल और मई में गर्मी सामान्य से अधिक रह सकती है. प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आमतौर पर जहां होली के बाद घरों में कूलर और पंखे चलने शुरू होते थे, वहीं इस बार लोग पहले ही गर्मी से बचने के उपाय करने लगे हैं.
पिछले साल अप्रैल में उत्तर प्रदेश के कई शहरों में अधिकतम तापमान 42°C तक पहुंच गया था, लेकिन इस बार मार्च में ही पारा 35-37°C को पार कर चुका है. यह औसत से 2-3 डिग्री अधिक है, जो आने वाले दिनों में भीषण गर्मी की ओर संकेत करता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, फरवरी और मार्च में कम बारिश होने के कारण तापमान तेजी से बढ़ा है, जिससे लोगों को पहले से ही चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ रहा है.
फाल्गुन माह के बावजूद दोपहर की चिलचिलाती धूप ने चैत्र माह की गर्मी की याद दिला दी है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण तापमान में तेजी आई है. उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और झारखंड में भी समय से पहले गर्मी ने दस्तक दे दी है.
हालांकि, 13 मार्च से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं और बारिश के कारण कुछ राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि 14 मार्च को भी हल्की बारिश के आसार हैं. 15 मार्च को प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है.
इसके अलावा, पश्चिमी यूपी और कानपुर मंडल समेत कुछ इलाकों में आंधी-पानी और तूफान का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके बाद 20 मार्च के बाद से तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे अप्रैल की शुरुआत में ही कई शहरों में 40°C का आंकड़ा पार होने की आशंका है.
मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इस साल गर्मी 2016 और 2022 के रिकॉर्ड को भी पार कर सकती है, जब उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में तापमान 48°C तक पहुंच गया था.
पिछले कुछ दिनों में तापमान में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखा गया है. 5 मार्च को जहां दिन का पारा 24.4°C था, वहीं 11 मार्च को यह बढ़कर 33.6°C हो गया. यानी मात्र छह दिनों में तापमान में 9.2°C की बढ़ोतरी हुई है.
मार्च की शुरुआत से ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, जिससे लोगों का हाल बेहाल हो गया है. हालांकि, आने वाले दिनों में बारिश और तेज हवाओं से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
पर इस साल गर्मी पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. हालांकि, बीच-बीच में बारिश और तेज हवाओं से कुछ राहत मिलेगी, लेकिन यह राहत ज्यादा दिनों तक टिकने वाली नहीं है. अप्रैल-मई में भीषण गर्मी की संभावना को देखते हुए लोगों को पहले से ही सतर्क रहने और गर्मी से बचाव के उपाय अपनाने की जरूरत है.
Lucknow,Lucknow,Uttar Pradesh
March 12, 2025, 14:25 IST