08
कौशाम्बी जिले के एस एफ डी ( स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट) मंझनपुर नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक रविवार को होने वाले कार्यक्रम में संडे फार मंझनपुर के अंतर्गत मंझनपुर नगर के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय परिसर की सफाई किया एवं नगर में स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त का संदेश दिया. विद्यार्थियों द्वारा परिसर में बिखरे प्लास्टिक को इकट्ठा करके उसको नष्ट किया. स्वच्छ भारत मिशन बनाने का विद्यार्थी दे रहे संदेश.विद्यार्थी लोग इस हिस्से में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है. प्रत्येक रविवार को स्वच्छ मिशन के लिए काम कर रहे है. इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला संयोजक शिव बाबू चौधरी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गतिविधि एस एफ डी( स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट) के द्वारा जिले भर में पर्यावरण से संबंधित जल ,जंगल, जन, जमीन और जानवर के हित के लिए एवं उसके संरक्षण के लिए विद्यार्थी परिषद लगातार कार्य कर रही है. इसके निमित्त जुलाई माह से मंझनपुर नगर में संडे फार मंझनपुर के नाम से प्रत्येक रविवार को यह आयोजन किया जाता है. विद्यार्थी परिषद नें नगर में निवास करने वाले विद्यार्थियों से प्रत्येक रविवार का एक घंटा समय सामाज एवं लोकहित के लिए मांगा है. इसमें विद्यार्थी बढ़ चढ़कर आगे आ रहे हैं. और छात्र शक्ति को भी समझ रहे हैं अपने अधिकारों के लिए भी विद्यार्थी आगे आ रहे हैं. जिलेभर में शिक्षा सुरक्षा ,स्वास्थ्य ,स्वालंबन जैसे प्रमुख मुद्दों पर भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समाज का एवं सरकार का ध्यान आकर्षित कर रही है. तहसील संयोजक सुशील सोनकर ने बताया कि सिर्फ एक व्यक्ति के द्वारा पॉलिथीन मुक्त एवं स्वच्छता की बात करने से पूरा नगर स्वच्छ नहीं हो सकता. हम संडे फॉर मंझनपुर के माध्यम से लोगों को यह संदेश दे रहे हैं कि इसी प्रकार से हर व्यक्ति को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए और सिंगल युस प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करना चाहिए. प्रांत एस एफ डी संयोजक अभिराज सिंह ने जिले में रहने वाले नागरिकों को कहा कि जब भी बाजार में कुछ सामान खरीदने के लिए जाएं तो प्लास्टिक के जगह पर कपड़े का थैला लेकर के दुकानों पर जाएं और उस थैला में सामान को घर लाएं. प्लास्टिक वातावरण के लिए जहर है जिससे पूरा पर्यावरण प्रदुषित होता है.इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.