Last Updated:
How to remove Holi Color: होली हो और रंग न लगे, यह कैसे हो सकता है. आप किसी को मना भी तो नहीं कर सकते लेकिन होली के इस त्योहार में खतरनाक रंगों से बचने का एक तरीका है. स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर अमित बांगिया ने इस…और पढ़ें
होली का रंग कैसे छुड़ाएं.
हाइलाइट्स
- होली खेलने से पहले शरीर पर तेल और मॉइस्चराइज़र लगाएं.
- रंग हटाने के लिए गुनगुने पानी और सौम्य क्लींजर का उपयोग करें.
- दही, बेसन, हल्दी और नींबू का पेस्ट रंग हटाने में मददगार.
How to remove Holi Color: चाहे आप कितना भी मना करे लोग आपको होली में रंग डालेंगे ही. लेकिन बाजार में जो कलर मिलते हैं वह बहुत खतरनाक होते हैं. अगर कोई काले रंग का इस्तेमाल करता है तो इसमें लेड ऑक्साइड मिले होते है. लेड ऑक्साइड इतना खतरनाक है कि इससे किडनी फेल्योर तक हो सकता है. ग्रीन कलर में कॉपर सल्फेट होता है जो आंखों में एलर्जी देता है. इससे आंखों की रोशनी तक जा सकती है. सिल्वर कलर में एल्युमिनियम ब्रोमाइड होता है जो कैंसर का कारण बन सकता है. ब्लू कलर में प्रशियन ब्लू होता है जिसके कारण कंटेक्ट डर्मेटाइटिस हो सकता है. लाल कलर में मर्करी सल्फाइड होता है जिससे स्किन कैंसर हो सकता है. कुल मिलाकर इसका मतलब हुआ है कि इन रंगों से आपको परेशानी हो सकती है. ऐसे में इन कलर के दुष्प्रभाव से आप कैसे बचें.
होली खेलने से पहले करें ये काम
एशियन अस्पताल में डर्मोटोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. अमित बांगिया ने बताया कि अगर इन रंगों के दुष्प्रभाव से बचना है तो होली खेलने से पहले शरीर की पूरी स्किन पर अच्छे से तेल लगा लें. इसके बाद इसपर मॉइस्चराइज़र की एक मोटी परत लगानी चाहिए, क्योंकि यह स्किन और हानिकारक रसायनों के बीच एक बैरियर का काम करेगा.
बालों में भी तेल लगाकर सुरक्षित रखना चाहिए, क्योंकि यह भी एक सुरक्षा परत के रूप में कार्य करता है. वहीं पूरी बाजू के कपड़े पहनने चाहिए और चेहरे पर SPF 50 वाला सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए.
रंगों को कैसे हटाएं
डॉ. अमित बांगिया ने बताया कि रंग को चेहरे और बालों से इस तरह हटाना चाहिए कि स्किन को कई नुकसान भी न हो और जलन भी न हो. इसलिए इसे सावधानीपूर्वक हटाना चाहिए. प्रभावित क्षेत्र को सबसे पहले गुनगुने पानी और सौम्य क्लींजर से धो लें. इसके बाद बेकिंग सोडा और पानी से इसे साफ करें. हर बार आराम से पानी का इस्तेमाल करने के बाद सॉफ्ट तौलिए ये पोंछ लें. फिर भी अगर रंग रह जाता है तो अखरोट वाला स्क्रबर को हल्के से स्किन पर लगाएं और इसमें नींबू का रस भी थोड़ा मिला दें. कुछ देर के बाद पानी से इसे साफ कर लें.
कुदरती तरीके से ऐसे हटाएं रंग
स्किन से हानिकारक रंग को साफ करने के लिए दही, बेसन, हल्दी का पेस्ट बना लें और इसमें नींबू का रस मिला दें और इसे स्किन पर लगा लें. इसके कुछ देर बाद पानी से इसे साफ कर लें. अगर बहुत ज्यादा रंग चढ़ गया है तो इसे अंडे के पीले वाले भाग से मसाज कर हटाया जा सकता है.
March 12, 2025, 13:24 IST