Last Updated:
रायबरेली में दूल्हा बदलने का मामला सामने आया. शादी में दिखाया गया दूल्हा 20-25 साल का था, लेकिन बारात में 40 साल का व्यक्ति आया. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जांच शुरू की है.
रायबरेली में दुल्हा बदलने पर दुल्हन ने शादी से किया इंकार (सांकेतिक फोटो)
हाइलाइट्स
- दूल्हा बदलने पर दुल्हन के परिजनों ने शादी से इनकार किया.
- पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जांच शुरू की.
- दूल्हे की जगह 40 साल का व्यक्ति आया था.
रायबरेली: यूपी के रायबरेली जिले में दूल्हा बदल जाने का मामला सामने आया है. झज्जर ज़िले के झुजनू गांव से आई बारात की आवभगत चल रही थी तभी किसी ने दूल्हा बदल जाने की आशंका व्यक्त की. बरातियों से पूछताछ की गई तो आशंका सच में तब्दील हो गई. इसके बाद तो शादी में बवाल मच गया.
ये पूरा मामला है मिल एरिया थाना इलाके में राघनपुर गांव का. यहां के रहने वाले सुनील कुमार ने अपनी बहन की शादी पानीपत में तय की थी. कल बारात आई तो शादी तय कराने वाले बिचौलिए तो वहीं थे लेकिन दूल्हा वह नहीं था, जो दिखाया गया था.
झोल ही झोल
परिजनों ने आशंका जताई तो पूरे मामले में झोल ही झोल था. लड़की वालों ने जिस लड़के को देखा था. वह बीस पच्चीस साल का पानीपत निवासी था. वहीं बारात के साथ आये दूल्हे की उम्र चालीस साल के आसपास है और वह झज्जर का रहने वाला है.
कैसे हुआ खेला?
लड़की वालों ने पुलिस को जानकारी दी तो पूरे मामले में एक और झोल सामने आया. बारात के साथ आये बिचौलियों ने बताया कि जिस लड़के को दिखाया गया था.उसका पैर टूट गया इसलिये दूसरे लड़के को दूल्हा बनाकर लाया गया है. फिलहाल दूल्हा समेत बिचौलियों को पुलिस ने अपनी निगरानी में लेकर सुलह समझौते का प्रयास शुरू कर दिया है.
दूल्हे की जगह दूसरा लड़का
लोकल 18 से बात करते हुए दुल्हन के भाई सुनील कुमार ने बताया कि शादी होने के समय जिस लड़के को दिखाया गया था वह दूल्हा बनकर नहीं आया बल्कि उसकी जगह दूसरे व्यक्ति को दूल्हा बना कर लाया गया है. इसीलिए शादी करने से मना कर दिया गया है. जो व्यक्ति इस शादी में मध्यस्थ था वह भी सही जानकारी नहीं दे रहा है. इसकी सूचना हमने स्थानी पुलिस को दे दी है. पुलिस आई थी दूल्हा पक्ष के तीन लोगों को अपने साथ लेकर गई है.
जांच की जा रही है
उधर इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक मिल एरिया राजीव सिंह ने बताया कि घर वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.जांच पड़ताल की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार एक्शन लिया जाएगा.
Rae Bareli,Uttar Pradesh
March 12, 2025, 12:41 IST