Last Updated:
UP News: योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जिन्हें होली से दिक्कत है, वे देश छोड़ दें. उन्होंने होली को आपसी समरसता का पर्व बताया और भारतीय संस्कृति को मानने की बात कही. निषाद ने सपा-कांग्रेस पर भी निशा…और पढ़ें
Fatehpur News: योगी के मंत्री संजय निषाद ने होली को लेकर दिया बड़ा बयान
हाइलाइट्स
- संजय निषाद ने होली पर विवादित बयान दिया.
- होली से दिक्कत है तो देश छोड़ दें: संजय निषाद.
- भारतीय संस्कृति को मानना ही पड़ेगा: संजय निषाद.
फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर पहुंचे योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने होली पर बड़ा बयान दिया है. संजय निषाद ने कहा है कि जिन लोगों को होली से दिक्कत है, वे देश छोड़कर कहीं और चले जाएं. उनके इस बयान से हड़कंप मच गया है. उन्होंने कहा कि होली आपसी समरसता और भाईचारे का पर्व है. इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए और अगर किसी को समस्या है तो वह इस देश को छोड़कर बाहर जा सकता है.
संजय निषाद ने कहा कि भारत की सनातनी संस्कृति को हर किसी को मानना ही पड़ेगा. इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. संजय निषाद ने होली को लेकर प्रदेश में सियासी घमसान पर अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट कर दिया कि वे संभल सीओ अनुज चौधरी के उस बयान का समर्थन करते हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि साल में 52 बार जुमा और एक बार होली आती है.
सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना
संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये सभी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ चुके हैं. एक बार लड़े थे तो हाफ हुए थे. अबकी बार लड़ेंगे तो पूरी तरह से साफ हो जाएंगे. संजय निषाद ने विपक्षी दलों से बीजेपी में आए नेताओं पर भी निशाना साधा और कहा कि ऐसे लोग मलाई चाट रहे हैं और सरकार के सलाहकार बनकर बदनाम कर रहे हैं.
पत्रकारों की सुरक्षा की पैरवी
संजय निषाद ने पत्रकारों की सुरक्षा की भी पुरजोर पैरवी की है. उन्होंने कहा कि पत्रकारों को सुरक्षा मिलनी ही चाहिए और पत्रकारों से जुड़े मामलों में कार्रवाई भी होनी चाहिए.
Fatehpur,Uttar Pradesh
March 12, 2025, 08:35 IST