Last Updated:
Vastu Tips: प्रकृति में कुछ ऐसे पेड़ हैं जो हैं तो हमारे लिए बेहद लाभदायक, लेकिन इनको रखने की जगह गलत चुनी तो नुकसान भी बड़ा करते हैं. ऐसे ही 4 पौधे हैं, जिन्हें भूलकर भी दुकान या ऑफिस में नहीं रखना चाहिए. जानें …और पढ़ें
ऑफिस और दुकान में भूलकर भी न लगाएं ये पौधे.
हाइलाइट्स
- ऑफिस में बांस का पौधा न रखें, तरक्की रुक सकती है
- कैक्टस का पौधा ऑफिस में न रखें, नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है
- इस पवित्र पौधे को भी ऑफिस में रखने से प्रमोशन रुक सकता है
देवघर: अक्सर दुकान में, शोरूम में या ऑफिस में बैठने की जगह पर तमाम लोग आसपास पौधे रखते हैं. ऐसा इसलिए ताकि शुद्ध हवा का प्रवाह कमरों में बना रहे. कई गल्ले के पास भी कुछ पौधे डेकोरेशन के रूप में रख दिए जाते हैं. लेकिन, ऐसा करने पर कई लोग वास्तु के नियमों की अनदेखी कर देते हैं. क्योंकि, कई पौधे ऐसी स्थिति में नुकसानदायक हो सकते हैं. उनको रखने से नौकरी या व्यवसाय में घाटा लग सकता है, कोई बड़ी हानि हो सकती है. जानें सब…
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का बेहद खास महत्व है. अगर चीजें वास्तु के हिसाब से हों तो जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. अन्यथा, जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. कई तरह की समस्या उत्पन्न होने लगती है. वहीं, जो जातक नौकरी करते हैं, वे अपनी डेस्क या आसपास कई पौधे ऐसे हैं जिन्हें बिल्कुल भी न रखें. इसी तरह दुकानदार भी गल्ले के आसपास ऐसे पौधे न रखें.
ऑफिस, दुकान में न रखें ये 4 पौधे
बांस का पौधा: जब आप ऑफिस जाते हैं तो ऑफिस की डेस्क पर या आसपास में बस का पौधा बिल्कुल भी न रखें. इससे जीवन की तरक्की रुक सकती है.
कैक्टस का पौधा: ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि कैक्टस कांटेदार पौधा होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, जहां आप कार्य करते हैं, उस जगह पर कांटेदार पौधा बिल्कुल भी न रखें.
एलोवेरा का पौधा: इस पौधे को जहां आप कार्य करते हैं या दुकान के गल्ले के आसपास बिल्कुल भी न रखें. अगर आपने रखा तो जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
तुलसी का पौधा: तुलसी पौधा हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. तुलसी के पौधे को घर के उचित स्थान पर ही रखना चाहिए. अन्य किसी जगह पर रखने से जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ऑफिस में डेस्क पर रखने से प्रमोशन रुक सकता है, करियर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. आर्थिक हानि भी हो सकती है.
Deoghar,Jharkhand
March 10, 2025, 09:29 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.