सांकेतिक फोटो।
पंजाब पुलिस ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया को गिरफ्तार किया है। इस माफिया की तलाश अमेरिकी जांच एजेंसी FBI को भी थी। अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया शहनाज़ सिंह उर्फ शॉन भिंडर को पंजाब की तरनतारन पुलिस ने पकड़ा है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर के इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है। ये ड्रग माफिया कोलंबिया से अमेरिका और कनाडा में कोकीन की तस्करी करता था। आइए जानते हैं पकड़े गए ड्रग माफिया के बारे में क्या कुछ पता लगा है।
पुलिस ने क्या बताया?
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने X पर बताया- “एक बड़ी सफलता, तरनतारन पुलिस ने FBI-USA द्वारा वांछित एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया शहनाज़ सिंह उर्फ शॉन भिंडर को गिरफ्तार किया है। वह एक ग्लोबल ड्रग सिंडिकेट से जुड़ा था। ड्रग माफिया कोलंबिया से अमेरिका और कनाडा में कोकीन की तस्करी करता था।”
अमेरिका में 4 सहयोगी गिरफ्तार
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया है कि- “ड्रग माफिया को पकड़ने का यह ऑपरेशन 26 फरवरी, 2025 को अमेरिका में उसके चार सहयोगियों की गिरफ्तारी के बाद किया गया। इनकी पहचान अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत उर्फ बल, अमृतपाल सिंह उर्फ चीमा, तकदीर सिंह उर्फ रोमी, सरबसित सिंह उर्फ साबी और फर्नांडो वल्लाडारेस उर्फ फ्रेंको के रूप में हुई है।”
अमेरिका में भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद
अमेरिकी अधिकारियों इनकी गिरफ्तारी के बाद उनके घरों और वाहनों से 391 किलोग्राम मेथमफेटामाइन, 109 किलोग्राम कोकीन और चार हथियार जब्त किए हैं। अमेरिका में इस कार्रवाई के बाद शहनाज भारत भाग आया था। यहां पंजाब पुलिस ने उसे सफलतापूर्वक ट्रैक किया और गिरफ्तार कर लिया।
ऑपरेशन जीरो टॉलरेंस नीति का प्रमाण- डीजीपी
डीजीपी ने आगे कहा है- “पुलिस का ये ऑपरेशन ड्रग तस्करी और संगठित अपराध के प्रति पंजाब पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति का प्रमाण है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि पंजाब ड्रग तस्करों और अपराधियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह न बने।”
ये भी पढ़ें- नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 दिनों में 875 FIR दर्ज, 1188 तस्कर गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने नाकाम की बड़ी आतंकी साजिश, हथियार के साथ तीन गिरफ्तार