शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी और केएल राहुल
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया। न्यूजीलैंड ने भारत को जीतने के लिए 252 रनों का टारगेट दिया, जिसे टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया। भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और बिना एक भी मैच हारे खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर ने दमदार प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स ने खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड में 7 प्लेयर्स ऐसे थे, जिन्होंने पहली बार कोई खिताब जीता है।
भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब जीतते ही शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वॉशिंटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती ने अपने करियर में एक सुनहरा पन्ना जोड़ लिया। इन प्लेयर्स ने पहली बार अपने करियर में कोई आईसीसी खिताब जीता है। इनमें से शुभमन, केएल राहुल और शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भी खेला था। लेकिन तब भारत को ऑस्ट्रेलिया से करारी हार झेलनी पड़ी थी।
श्रेयस अय्यर ने किया शानदार प्रदर्शन
श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे। उन्होंने 5 मुकाबलों में कुल 243 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे। उन्होंने अहम मौकों पर रन बनाए और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर की रीढ़ साबित हुए। दूसरी तरफ शुभमन गिल ने अच्छा खेल दिखाया और टूर्नामेंट में एक शतक सहित कुल 188 रन बनाए।
वरुण चक्रवर्ती ने चटकाए 9 विकेट
मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बड़े हीरो साबित हुए। इन दोनों ही गेंदबाजों ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 9-9 विकेट अपने नाम किए। वरुण ने स्पिन गेंदबाजी का ऐसा जाल बुना, जिससे विरोधी बल्लेबाजों का निकलना मुश्किल हो गया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले ही मैच में पांच विकेट हासिल किए थे। वहीं शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 5 विकेट चटकाए थे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वाड में शामिल भारतीय प्लेयर्स, जिन्होंने पहली बार जीता कोई आईसीसी खिताब:
शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।